कानपुर तहसील नरवल थाना साढ चौकी भीतरगांव क्षेत्र के गांव बेहटा बुजुर्ग मे बरातशाला की सरकारी भूमि पर दबंगों के द्वारा अवैध रूप से कीमती भूमि परकब्जा किया जा रहा है जबकि पूर्व की सरकार मे भी सुभाष कुशवाहा कब्जा करने की कोशिश की थी ग्रामीणो के द्वारा विरोध किया गया था तहसील के कर्मचारियों ने जांच कर रुकवा दिया था दबंगई के बल पर यूकेलिप्टस के पेड़ भी लगा दिया है जिसकी सिकायत नरवल तहसील में की गई है परंतु अभी तक मौके पर तहसील से कोई अधिकारी न कर्मचारी ने अवैध निर्माण को नहीं रुकवाया गया है
जिससे साबित होता है कि तहसील के कर्मचारी भी सहयोग दे रहे हैं यदि निर्माण कार्य नहीं रुकवाया गया तो हम समस्त गांव के लोग माननीय जिलाधिकारी कानपुर जाकर सिकायत करेंगे इस अवैध निर्माण कार्य से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है
जिससे साबित होता है कि तहसील के कर्मचारी भी सहयोग दे रहे हैं यदि निर्माण कार्य नहीं रुकवाया गया तो हम समस्त गांव के लोग माननीय जिलाधिकारी कानपुर जाकर सिकायत करेंगे इस अवैध निर्माण कार्य से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है