कोरोना विनाशाय यज्ञ कुंड में भारत को कोरोना एवं नशा मुक्त करने हेतु एक हजार एक आहुतियां दी गई ..ज्योति बाबा
कानपुर 14 जून l भारत में वैश्विक महामारी कोरोना आर्थिक अराजकता की और कदम बढ़ा कर अपराधियों और अराजकता वादियों के लिए उचित वातावरण बना रही है, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व श्री गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत महंत रामअवतार दास के संरक्षण में रावतपुर महाराणा मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के तहत कोरोना एवं नशा विनाशाय महायज्ञ के समापन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं l ज्योति बाबा ने आगे कहां की विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ अब तो डॉक्टर्स की रिपोर्ट भी कह रही है कि पान मसाला, तंबाकू ,सिगरेट के सेवनकर्ता कोरोना की चपेट में सबसे जल्दी आ रहे हैं और अपने साथ दूसरों को भी कोरोना का शिकार बना रहे हैं, इस पर भी पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट व नशा इत्यादि पर प्रतिबंध न लगाकर मानव की जान जानबूझकर छीनने का सोचा समझा षड्यंत्र ही समझा जाएगा , अब करोना के चलते एक भूखे द्वारा दूसरे भूखे की रोटी छीनने की घटनाओं के साथ अपने बच्चों की भूख मिटाने हेतु खुद्दार महिलाओं को भी फ्लेश टेड के धंधे में उतरना पड़ रहा है ज्योति बाबा ने आगे कहां कि हमने यज्ञ भगवान से देश के लोगों को कोरोना व नशा मुक्त बनाने हेतु यज्ञ आरती भी की l स्वास्थ सैनिक अनिल कुमार सैनी एडवोकेट ने कहा कि हम सबको मेडिकल गाइड लाइंस की पहली से ज्यादा पालन करने की आवश्यकता है l महंत राम अवतार दास ने कहा कि करोना चरम मानसिक अवसाद पैदा कर आत्महत्या को बढ़ावा दे रहा है l अंत में ज्योति बाबा ने यज्ञ देवता को साक्षी मानकर देश को कोरोना व नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई l यज्ञ का सू- संयोजन सचिन साहू नशा मुक्ति युवा भारत अभियान ने किया l
मुन्ना चोरसिया
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया
कानपुर 14 जून l भारत में वैश्विक महामारी कोरोना आर्थिक अराजकता की और कदम बढ़ा कर अपराधियों और अराजकता वादियों के लिए उचित वातावरण बना रही है, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व श्री गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत महंत रामअवतार दास के संरक्षण में रावतपुर महाराणा मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के तहत कोरोना एवं नशा विनाशाय महायज्ञ के समापन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं l ज्योति बाबा ने आगे कहां की विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ अब तो डॉक्टर्स की रिपोर्ट भी कह रही है कि पान मसाला, तंबाकू ,सिगरेट के सेवनकर्ता कोरोना की चपेट में सबसे जल्दी आ रहे हैं और अपने साथ दूसरों को भी कोरोना का शिकार बना रहे हैं, इस पर भी पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट व नशा इत्यादि पर प्रतिबंध न लगाकर मानव की जान जानबूझकर छीनने का सोचा समझा षड्यंत्र ही समझा जाएगा , अब करोना के चलते एक भूखे द्वारा दूसरे भूखे की रोटी छीनने की घटनाओं के साथ अपने बच्चों की भूख मिटाने हेतु खुद्दार महिलाओं को भी फ्लेश टेड के धंधे में उतरना पड़ रहा है ज्योति बाबा ने आगे कहां कि हमने यज्ञ भगवान से देश के लोगों को कोरोना व नशा मुक्त बनाने हेतु यज्ञ आरती भी की l स्वास्थ सैनिक अनिल कुमार सैनी एडवोकेट ने कहा कि हम सबको मेडिकल गाइड लाइंस की पहली से ज्यादा पालन करने की आवश्यकता है l महंत राम अवतार दास ने कहा कि करोना चरम मानसिक अवसाद पैदा कर आत्महत्या को बढ़ावा दे रहा है l अंत में ज्योति बाबा ने यज्ञ देवता को साक्षी मानकर देश को कोरोना व नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई l यज्ञ का सू- संयोजन सचिन साहू नशा मुक्ति युवा भारत अभियान ने किया l
मुन्ना चोरसिया
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया