कानपुर नगर के अंतर्गत बिधनू थाना क्षेत्र के शंभुआ कस्बा कानपुर हमीरपुर रोड पर ट्रक खड़ा करके चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए बैठे। तभी वहां पर उपस्थित संदिग्ध व्यक्ति ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर चालक व कंडक्टर को पिला दिया
जिससे चालक व कंडक्टर नशे की हालत में हो गए इसी बीच चालक की जेब से ₹5000 लाइसेंस व गिट्टी बेचने की रिसीविंग व मोबाइल फोन पार कर दिया। किसी तरह चालक व कंडक्टर ट्रक चला कर घाटमपुर थाना क्षेत्र के चौकी पतारा मस्जिद के सामने रोड के किनारे ट्रक लगाकर रोड के किनारे लेट गए।
सूचना पर पहुंचे पतारा चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह ने दोनों बेहोशी की हालत में घाटमपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है चालक देवेंद्र तिवारी जी निवासी परास थाना घाटमपुर कानपुर से हमीरपुर जा रहे थे।
जिससे चालक व कंडक्टर नशे की हालत में हो गए इसी बीच चालक की जेब से ₹5000 लाइसेंस व गिट्टी बेचने की रिसीविंग व मोबाइल फोन पार कर दिया। किसी तरह चालक व कंडक्टर ट्रक चला कर घाटमपुर थाना क्षेत्र के चौकी पतारा मस्जिद के सामने रोड के किनारे ट्रक लगाकर रोड के किनारे लेट गए।
सूचना पर पहुंचे पतारा चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह ने दोनों बेहोशी की हालत में घाटमपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है चालक देवेंद्र तिवारी जी निवासी परास थाना घाटमपुर कानपुर से हमीरपुर जा रहे थे।