हरियाली ही जीवन, दिल से एक पेड़ तो लगाओ यारों और कोरोना गायब ...ज्योति बाबा

धरती पर एक पेड़ लगाते ही कोरोना गायब...ज्योति बाबा 

कोरोना महामारी को खत्म करने हेतु एक पेड़ लगाओ... ज्योति बाबा

कानपुर 22 जून। धरती पर बढ़ते वंजरीकरण को मिटाने हेतु अपनी खुशियों के दिन एक पेड़ दिल से लगाए, कोरोना मिटाएं उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना हटाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत वैष्णवी पाल ने अपने जन्मदिन पर नानाराव पार्क में पेड़ लगाओ जन्म दिवस की खुशियां पाओ कार्यक्रम के बाद अपने संदेश में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही। ज्योति बाबा ने आगे कहा कि हमने प्रकृति का दोहन सीमा से कई गुना ज्यादा कर दिया है अब सभी धर्मों व वर्गों के लोगों को अपनी खुशियों को प्रकृत के साथ पेड़ लगाकर बांटने का अभियान बिना किसी सरकारी सहयोग के चलाना होगा, तभी हम अपने आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध जल, भोजन और वायु दे पाएंगे और साथ ही साथ कोरोना महामारियो से बचा भी पाएंगे, क्योंकि कोरोना ने सबसे ज्यादा उन लोगों पर हमला किया, जो प्रदूषित वातावरण में रहने के चलते कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता के स्वामी बन गए थे। स्वास्थ्य सैनिक वैष्णवी पाल ने अपने जन्मदिन पर कहा कि मेरी तरह सभी को एक पेड़ लगाकर धरती माता को हरा भरा बनाना है धरती माता अच्छे से पानी,हवा व भोजन ग्रहण कर सकें, इसके लिए हम सभी को पेड़ों से आच्छादित करना होगा, क्योंकि धरती का आभूषण वृक्ष होते हैं। नशा मुक्त युवा भारत अभियान की स्वामी गीता ने कहा कि जैसे हम अपने को सजने सवरने के लिए लाखों जतन करते हैं उसी प्रकार प्रकृति मैया को सजाने संवारने के लिए मिट्टी के अनुरूप पेड़ पौधे रोपित कर परमेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करें।सोशल डिस्टेंसिंग के तहत अन्य प्रमुख भाग लेने वाले सर्व श्री गिरिधर गर्ग ,रोहित कुमार, मुन्ना चौरसिया इत्यादि थे ।

मुन्ना चौरसिया
मीडिया प्रभारी
सोसायटी योग ज्योति इंडिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.