दबंगों से मिलकर लेखपाल ने जुतवा दी खड़ी फसल

छिबरामऊ। कसावा चौकी क्षेत्र के ग्राम भारापुर में जमीन की पैमाइश कराने के लिए गए लेखपाल ने पैमाइश के बाद किसान की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जुतवा दी अब किसान न्याय के लिए आला अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहा है ग्राम भारापुर निवासी बालेश्वर दयाल का कहना है कि मेरा जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा है उसके बावजूद लेखपाल ने दबंगों के साथ आकर मेरी खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया जब हमने लेखपाल से बताया कि मेरा मामला न्यायालय में चल रहा है तो वहीं पर लेखपाल ने कहा की छिबरामऊ एसडीएम के आर्डर पर हम पैमाइश करने आए हैं वही जब हमारे संवाददाता ने इस संबंध में लेखपाल से जानकारी ली तो उन्होंने बताया धनपाल की शिकायत पर छिबरामऊ एसडीएम गौरव शुक्ला ने पैमाइश के ऑर्डर दिए थे लेकिन सोचनी  बात यह है कि क्या कोई किसी गरीब किसान की खड़ी फसल गिरवा सकता है वही पीड़ित किसान का आरोप है कि लेखपाल ने दबंगों से मिलकर हमारी फसल बिना किसी अधिकारी के आर्डर से गिरवा दी वही छिबरामऊ एसडीएम का कहना है कि मामले की जांच कर दोषियों पर  कार्रवाई की जाएगी




 कन्नौज शिवा पटेल की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.