फतेहपुर जनपद के थाना क्षेत्र हथगावं पुलिस चौकी छिवलहा अन्तर्गत आने वाले लौदरा गांव में दबंग लोगो की दबंगई थमने का नाम नही ले रही है।
हमारे संवाददाता के अनुसार हथगावं ब्लॉक अन्तर्गत अमिलिहापाल ग्राम पंचायत के लौदरा गांव का मामला है जहाँ कुछ दबंग लोगो ने अपने ही गांव के रहने वाली महिला व उसकी पुत्रियों की जबरन छेड़खानी व पिटाई कर दी।
पीड़ित महिला के अनुसार प्रातः लगभग 7 बजे गांव के पंकज अवस्थी पुत्र जमुनाशरण अवस्थी ,रानू अवस्थी पुत्र राघवशरण अवस्थी ,अंशू पुत्र राजू तथा राघवशरण पुत्र देवीशरण ने हमारी दीवार गिराने लगे जिसका विरोध करने पर हम लोगों पर हमला करके लहुलुहान कर दिया जिसमें गम्भीर चोटे आई है।
पीड़ित महिला प्रेमा देवी पत्नी श्रीकांत दुबे सहित उसकी पुत्रियों ने जाकर थाना हथगावं में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज करवाई।
पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया एवं रिपोर्ट मिलने के पश्चात उचित कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
ताजा खबर मिलने तक विपक्षियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही मिली।
फतेहपुर से हमारे संवाददाता विमलेश कुमार मौर्या की रिपोर्ट।
हमारे संवाददाता के अनुसार हथगावं ब्लॉक अन्तर्गत अमिलिहापाल ग्राम पंचायत के लौदरा गांव का मामला है जहाँ कुछ दबंग लोगो ने अपने ही गांव के रहने वाली महिला व उसकी पुत्रियों की जबरन छेड़खानी व पिटाई कर दी।
पीड़ित महिला के अनुसार प्रातः लगभग 7 बजे गांव के पंकज अवस्थी पुत्र जमुनाशरण अवस्थी ,रानू अवस्थी पुत्र राघवशरण अवस्थी ,अंशू पुत्र राजू तथा राघवशरण पुत्र देवीशरण ने हमारी दीवार गिराने लगे जिसका विरोध करने पर हम लोगों पर हमला करके लहुलुहान कर दिया जिसमें गम्भीर चोटे आई है।
पीड़ित महिला प्रेमा देवी पत्नी श्रीकांत दुबे सहित उसकी पुत्रियों ने जाकर थाना हथगावं में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज करवाई।
पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया एवं रिपोर्ट मिलने के पश्चात उचित कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
ताजा खबर मिलने तक विपक्षियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही मिली।
फतेहपुर से हमारे संवाददाता विमलेश कुमार मौर्या की रिपोर्ट।