अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली पुलिस ने शहर के सिनेमाहाल तिराहे से अबैध चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि शहर के सिनेमाहाल रोड तिराहा कस्बा रूदौली में वाहन चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी किला को देख कर भग रहे युवक सद्दाम पुत्र एहसान नि0 मो0 शेखाना कस्बा व थाना रूदौली जनपद अयोध्या के पास से एक अदद अवैध चाकू बरामद किया गया।अवैध शस्त्र रखने के जुर्म में पुलिस हिरासत में लेकर मु0अ0सं0 199/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली पुलिस ने शहर के सिनेमाहाल तिराहे से अबैध चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि शहर के सिनेमाहाल रोड तिराहा कस्बा रूदौली में वाहन चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी किला को देख कर भग रहे युवक सद्दाम पुत्र एहसान नि0 मो0 शेखाना कस्बा व थाना रूदौली जनपद अयोध्या के पास से एक अदद अवैध चाकू बरामद किया गया।अवैध शस्त्र रखने के जुर्म में पुलिस हिरासत में लेकर मु0अ0सं0 199/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।