कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यालय में मौन रख कर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

अयोध्या रुदौली नगर काँग्रेस कार्यलय पर अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के जन्म दिवस के मौके पर चीन की झड़प में हमारे जो जवान शहीद हुई और देश के वीर सपूतों ने अपनी जान कुर्बान की उसके लिये 2 मिनट का मौन रख कर सच्ची सच्ची श्रद्धांजलि पेश की साथ में श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
नगर अध्यक्ष तारिक़ रूदौलवी ने कहा कि हमारे जवान हमारे देश की शान हैं।हमारे जवानों ने अपनी रातों की नींद हराम करके हम देश वासियों को चैन की नींद सुलाते है।हमारे देश के वीर जवानो ने अपने जानो की आहुति देकर देश को अपने लहू से सींचा है। हम सरकार से मांग करते है चीन को मुह तोड़ जवाब दे तब हम देश वासियों को सुकून मिलेगा।हमारी सच्ची संवेन्दना अपने वीर शहीद जवानों के परिवार वालों के लिये है।हम सब इस मुश्किल घड़ी में देश के साथ है।वहीं राहुल गाँधी जी ने अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा हम अपने जन्म दिन का जश्न नही मनाएंगे बल्कि अपने देश के शहीद जवानों ले लिए 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि पेश करेंगे और वीर सपूतों के परिजनों के लिए सच्ची संवेदनाएं पेश करेंगे।आज पूरे देश में हमारे देश में जो वीर जवान शहीद हुए हैं हर जिले परदेश में उनकी कुर्बानियों को याद किया जा रहा है और श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर कोरोनावायरस को देखते हुए अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष सिराज मुस्तफा उर्फ शानू की तरफ से मास्क सेनीटाइजर जरूरतमंदों को काफी तादाद में वितरण किया गया।वही नगर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मसरूर खान अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और उन्होंने भी जरूरतमंदों को राहत सामग्री बाटी।इस मौके पर पीसीसी सदस्य राकेश बंसल,युवा नेता आतिफ मुस्तफ़ा,मसूद उर्फ गुड्डू, यूथ महासचिव कृष्णा कौशल,सुल्तान खान,कम्मू उर्फ कल्लन,साबान,मुज्जमिल खान,सुल्तान खान,फैज़ान,सिराज वगैरा ने भी अपने खयालात का इज़हार किया और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि पेश की।तारिक़ रुदौलवी ने कोरोना वायरस के बढ़ते परकोप को देखकर देश के प्रति चिंता जताया और हर आदमी को सतर्क व सावधान रहने की बात की। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन,सेनीटाइजर व मास्क जरूर लगाने को कहा।


ओंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.