अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अच्छी विधुत आपूर्ति करने का दिया निर्देश
भेलसर(अयोध्या)विधुत की समस्या संवेदनशील व जनता की सुख सुविधा से जुडी हुई समस्या है।आने वाले दिनों में आंधी पानी की वजह से विधुत सप्लाई में बाधा न पड़े इसके लिए पहले से ही व्यवस्था चुस्त व दुरुस्त रहना चाहिए।ये बातें रूदौली तहसील के सभागार में विधुत विभाग के अवर अभियंता,स्थायी कर्मियों,संविदा कर्मियों व लाइन मैन को सम्बोधित करते हुए विधायक राम चन्द्र यादव ने कही।इस मौके पर विधायक ने विधुत विभाग के सभी कर्मचारियों से उनके कार्यों में आने वाली दिक्कतों को भी जाना।सभी अवर अभियंताओं से ज़रूरी उपकरणों की सूची भी ली और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य अभियंता से वार्ता करने की बात कही।
एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सबसे अधिक विधुत विभाग की समस्या आती है।विधुत कर्मी विधुत सप्लाई बाधित होने पर जनता का फोन रिसीव करे और उन्हें सही उत्तर दें कि विधुत सप्लाई कब चालू होगी।इस अवसर पर अवर अभियंता विकास पाल,विकास आर्या,श्रवण कुमार,अखिलेश रावत सहित सभी स्थायी कर्मी,संविदा कर्मी व लाइन मौजूद रहे।मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए उन्होंने सभी विधुत उपकेंद्रों के विधुत कर्मियों के साथ अलग अलग मीटिंग की।
अच्छी विधुत आपूर्ति करने का दिया निर्देश
भेलसर(अयोध्या)विधुत की समस्या संवेदनशील व जनता की सुख सुविधा से जुडी हुई समस्या है।आने वाले दिनों में आंधी पानी की वजह से विधुत सप्लाई में बाधा न पड़े इसके लिए पहले से ही व्यवस्था चुस्त व दुरुस्त रहना चाहिए।ये बातें रूदौली तहसील के सभागार में विधुत विभाग के अवर अभियंता,स्थायी कर्मियों,संविदा कर्मियों व लाइन मैन को सम्बोधित करते हुए विधायक राम चन्द्र यादव ने कही।इस मौके पर विधायक ने विधुत विभाग के सभी कर्मचारियों से उनके कार्यों में आने वाली दिक्कतों को भी जाना।सभी अवर अभियंताओं से ज़रूरी उपकरणों की सूची भी ली और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य अभियंता से वार्ता करने की बात कही।
एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सबसे अधिक विधुत विभाग की समस्या आती है।विधुत कर्मी विधुत सप्लाई बाधित होने पर जनता का फोन रिसीव करे और उन्हें सही उत्तर दें कि विधुत सप्लाई कब चालू होगी।इस अवसर पर अवर अभियंता विकास पाल,विकास आर्या,श्रवण कुमार,अखिलेश रावत सहित सभी स्थायी कर्मी,संविदा कर्मी व लाइन मौजूद रहे।मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए उन्होंने सभी विधुत उपकेंद्रों के विधुत कर्मियों के साथ अलग अलग मीटिंग की।