अवैध असलहे से की गयी फायरिंग सभी आरोपी हिरासत में

अम्बेडकर नगर, 27 जून । इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई उतरेथू बाजार में हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दूसरी तरफ इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत दशरथपुर ग्राम पंचायत के काशीपुर गांव में शनिवार की सुबह ही तीन राउंड फायरिंग का मामला सामने आ गया जिससे जनता के बीच भय व्याप्त है। मामला नाली विवाद का बताया जा रहा है। आरोप है कि सच्चिदानंद पांडे पुत्र हरिहर पांडे ने अवैध असलहे से तीन राउंड फायरिंग की और सच्चिदानंद के पुत्र राहुल पांडे व ज्ञान पांडे धारदार हथियार से हमलावार होते हुए गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस पूरे प्रकरण के संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें आरोपी सच्चिदानंद पांडे के हाथ में साफ तौर पर पिस्टल देखी जा रही है । जानकारी के मुताबिक पिस्टल का कोई लाइसेंस भी सच्चिदानंद पांडे के पास नहीं है। वही वीडियो में उनके पुत्र राहुल पांडे व एक पुरुष व महिला धारदार हथियार और ईंट से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर पहुँची इब्राहिमपुर पुलिस ने आरोपी सच्चिदानंद पांडे सहित पुत्र राहुल को गिरफ्तार कर थाने लाई। उतरेथू प्रकरण को लेकर थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर काफी व्यस्त थे लेकिन कड़ी कार्यवाई का भरोसा दिलाते हुए अबैध असलहा रखने के जुर्म में जेल भेजने की बात कही है। सच्चिदानंद पांडे के पुत्र राहुल के बेहद करीबी माने जाने वाले एक उपनिरीक्षक ने राहुल व गिरफ्त में रहे परिजनों को बेहतर सुविधा भी प्रदान कराई। ज्ञात हो कि आरोपी राहुल पाण्डेय पुत्र सच्चिदानंद पांडे के खिलाफ इब्राहिमपुर थाने पर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है । इसके द्वारा पूर्व में कई लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है जिस पर मुकदमा पंजीकृत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.