अम्बेडकर नगर जनपद के आलापुर तहसील के थाना राजे सुल्तानपुर के अन्तर्गत भरत पुर गाँव के रहने वाले बाबा लल्लन जी ब्रम्हचारी जी महाराज इस कस्बे के एक चर्चित महात्मा थे।कहते हैं कि बाल्यावस्था से ही वो पूरी तरह से ईश्वर मे लीन हो गये थे कहते है शुरू से अपने आखिरी समय तक उन्होंने फल खाकर ही अपना जीवन व्यतीत किया उनकी गुण गाथाये आज भी लोगों की जबान पर रहती है !शान्ति प्राप्त करने के लिये दूर दूर से अधिकारी' नेता ' व्यापारी ' आमजनता उनके दर्शन के लिए आती थी। उनकी अपार ख्याति को देखते हुए तत्कालीन शासन और प्रशासन ने जनता की मांग पर उनके नाम से एक विद्यालय की नीव रखी जिसका नाम बाबा लल्लन जी ब्रहम्चारी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसिया राजेसुल्तानपुर अंबेडकर पड़ा पूरे प्रदेश में यूपी बोर्ड 10 का रिजल्ट दिनांक 27.06.2020 दिन शनिवार को घोषित कर दिया गया ! इसी विद्यालय की एक मेधावी छात्रा साक्षी मौर्या ने 91•17% अंक के साथ जिले मे दूसरा स्थान प्राप्त किया। और पेशे से शिक्षक अपने माता पिता के साथ स्कूल प्रबंधन और स्कूल का नाम भी रोशन किया। विदित हो कि साक्षी मौर्या के पिता सतीश चन्द्र मौर्या पेशे से सहायक अध्यापक है।जो कटया जनेशरी उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। और माता श्री मती अनीता मौर्या भी पेशे से एक डिग्री कालेज मे शिक्षक है। शिक्षका होने के नाते माता पिता ने अपने बच्चों की शिक्षा पर पूरा ध्यान दिया।जिसका परिणाम सामने है। वहीं दूसरी तरफ स्कूल के प्रबंधक में खुशी की लहर है।स्कूल के प्रबंधक के साथ प्रधानाचार्य श्याम सुंदर पांडेय,सुधा सिंह सहायक अध्यापक सूर्यनाथ पान्डेय 'ज्ञानेन्द्र पाठक 'के साथ अन्य अध्यापको ने बालिका साक्षी मौर्या का उत्साह वर्धन किया। एक बात तो साफ है। साक्षी मौर्या ने अम्बेडकर नगर मे दूसरा स्थान पाकर स्कूल के नाम के साथ ही महर्षि लल्लन दास ब्रम्हचारी बाबा की याद ताजा कर दी।
ओंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश
ओंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश