सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन किए जाने हेतु किया प्रचार प्रसार

अंबेडकर नगर
सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 22 जून 2020 से 28 जून 2020 तक मनाया जा रहा है जिस के क्रम में दिनांक 27 जून 2020 को सेव लाइफ फाउंडेशन के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से वाहन चालकों को सुरक्षित परिवहन हेतु परिवहन कार्यालय, अंबेडकरनगर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में केएन सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, विपिन कुमार संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के साथ 22 चालकों ने प्रतिभाग किया जिनको लाइसेंस प्रदान किया गया उक्त के अतिरिक्त ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन किए जाने हेतु प्रचार प्रसार किया गया तथा पंपलेट का वितरण किया गया आम जनमानस से अपील किया गया की सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें ,नशे की हालत में वाहन न चलाएं, किसी भी वाहन पर ओवरलोडिंग ना करें, ओवरटेक करते समय ओवरटेक करने से पहले अगले वाहन चालक के संकेत की प्रतीक्षा करें इसके बाद वाहन आगे बढ़ाएं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.