सीएमओ डा. अशोक कुमार ने कहा कि सभी संयम बरतें और सहयोग करते रहे तो कोरोना का जंग जिला अवश्य जीत लेगा

अम्बेडकरनगर। कोरोना पूरे विश्व में कहर बरपा रहा है। देश में भी महामारी का पर्याय बना हुआ है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना से हाहाकार मचने का कारण बना हुआ है। अयोध्या मंडल में भी कोरोना का संक्रमण चिन्ता का सबब है। बावजूद इसके जिला कोरोना की जंग आसानी से जीत लेने की ओर बढ़ रहा है। सहसा शायद ही किसी को इस पर विश्वास हो लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि अम्बेडकरनगर जनपद में कोरोना वायरस की जंग अंतिम दौर में है। देश-प्रदेश ही नहीं आसपास के और मंडल के जिलों में भले ही कोरोना का संक्रमण स्थिर न हुआ है मगर जिले में संक्रमण की स्थिति स्थिर हो गई है। कोरोना से मरने की दर थम गई है। संक्रमण से मुक्ति की दर भी बढ़ गई है। यानि कोरोना किसी को मौत दे पाने से ही नहीं किसी को संक्रमण से मुक्त होने से भी नहीं रोक पा रहा है। लोग तेजी से ठीक हो रहे है। अब नए संक्रमित कम मिल रहे हैं। जिले में प्रवासियों के करीब एक माह पूरे हो जाने से उनमें संक्रमण की अब लगभग उम्मीद नहीं रह गई है। जिसने अभी जांच नहीं कराई है उसमें में बाहर से आने के करीब एक माह हो जाने से संक्रमण मिलने की उम्मीद खत्म हो जाने का अनुमान है। ऐसे में जिला कोरोना की जंग जीतने के मुहाने पर पहुंचने वाला है। 11 मई से 20 जून तक जिले में कुल 109 कोरोना के संक्रमित मिले हैं। इनमें से पांच की मौत हो चुकी है। जनपद में बीते दो दिन एक भी संक्रमित तो नहीं मिले मगर 10 लोग ठीक अवश्य हो गए। इसमें जिला अस्पपाल का दिवंगत सीएमएस का करीबी भी शामिल है। अब तक जिले में 88 लोग ठीक हो चुके हैं। इस तरह जिले में कोरोना से सक्रिय मरीजों की संख्या 16 ही रह गई है। इससे मरने का दर जहां करीब पांच प्रतिशत पर स्थिर है वहीं ठीक होने के दर में वृद्धि से करीब 71 प्रतिशत पर पहुंच गया है। सीएमओ डा. अशोक कुमार ने कहा कि सभी संयम बरतें और सहयोग करते रहे तो कोरोना का जंग जिला अवश्य जीत लेगा।कोरोना के संक्रमण के 40 दिन का हाल :जिले में 11 मई को कोरोना ने दस्तक दिया था और दो संक्रमित मिले थे। 15 मई को दो,.17 मई को सात, 18 मई को भी सात संक्रमित, 19 मई को दो संक्रमित, 20 मई को सात, 22 मई को चार संक्रमित मिले थे। इसी तरह 25 मई को पांच संक्रमित मिले और 26 मई को जिले में पहली कोरोना संक्रमित मौत हुई थी। ठीक दूसरे दिन 27 मई विद्यालय में क्वारन्टीन की मौत हुई थी, जो जिले में होने वाली दूसरी मौत थी और दो संक्रमित और मिलने से संक्रमितों की संख्या 49 हो गई थी। 28 मई को पांच संक्रमित और कोरोना संक्रमित की तीसरी मौत हुई थी। 29 मई को पांच, 31 मई को दो संक्रमित मिले और 17 संक्रमित ठीक हुए थे। एक जून को चार संक्रमित मिले, दो जून को भी चार संक्रमित, चार जून को सुबह आठ और शाम को छह संक्रमित मिले थे। पांच जून को सीएमएस समेत पांच संक्रमित, आठ जून को चार संक्रमित मिले थे संख्या 92 हो गई थी। नौ जून को संक्रमित सीएमएस की मौत हुई और यह जिले में होने वाली चौथी मौत थी। 10 जून को चार, 12 जून को दो संक्रमित मिले। 14 जून को पांच संक्रमित मिले और संक्रमितों की संख्या शतक से अधिक हो गई, 15 जून को एक, 16 जून को एक, 17 जून को तीन और महिला के मरने के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 18 जून को एक संक्रमित मिल चुका है। अब तक 109 में संक्रमण मिल चुका है। पांच की मौत हो चुकी है और 88 ठीक हो चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.