अम्बेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र अंतर्गत फिदाई गनेशपुर में पत्रकार रमेश विश्वकर्मा को फंसाने के लिए एवं उनकी आवादी सुदा जमीन हड़पने के लिए दबंगों ने पत्रकार के घर में घुसकर मारपीट करने के साथ-साथ महिलाओं के साथ छेड़खानी भी किया जिसमें पत्रकार परिवार की महिलाओं का कपड़ा भी दबंगों ने फाड दिया जबकि इन सब बातों से बचने के लिए विपक्षी देवनरायन जो कि पी आर डी का जवान है, संदीप,साधना श्रवण एंव अमित उर्फ लोटई आदि ने मार-पीट की घटना को अंजाम दिया जिनमे साधना का भाई संदीप ने भाई बहन के रिश्ते को तार-तार करते हुएअपनी ही बहन का गर्दन के पीछे हिस्से पर अपने बहन का कपड़ा फाड़ दिया जिसका आरोप पत्रकार एवं पत्रकार के परिवार पर मढ़ा जा रहा है।जबकि पत्रकार ने इस बात की सूचना थाना अध्यक्ष हंसवर को दी उन्होंने कमान संभालते हुए पत्रकार परिवार का मुकदमा दर्ज कराया साथ ही साथ गलत तरीके से विपक्षियों ने भी पत्रकार पर छेड़खानी का गलत आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा दिया ऐसे में पत्रकार को न्याय कैसे मिलेगी जबकि वीडियो में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि विपक्षी महिलाएं कितनी दबंग है और विपक्षी महिला का कपड़ा उसके सगे भाई ने फाड़ा है । जिस विपक्षी महिला ने अपने कपड़े फाड़ने की बात कही है उसने पत्रकार के पिता का कपड़ा खुद ही फाड़ दिया है वीडियो में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है मामला 8/6/ 2020 के समय सुबह 7:30 बजे की घटना है जबकि पूरे मारपीट की घटना का स्पष्ट वीडियो पत्रकार रमेश कुमार विश्वकर्मा ने खुद बनाया है।सम्पूर्ण घटना की विडियो विवेचक संजय सिंह एवं पुलिस कप्तान अम्बेडकरनगर को देकर न्याय की गुहार लगाई है लेकिन देखने वाली बात यह है कि पत्रकार को न्याय कितना मिलता है न्याय ना मिलने की दशा में पत्रकार घटना की स्पष्ट वीडियो लेकर हाईकोर्ट की शरण लेने के लिए विवश होंगे।
अम्बेडकरनगर /पत्रकार को फर्जी मुकदमें में फंसाने के लिए दबंगों ने भाई बहन के रिश्ते को किया तार-तार
0
6/22/2020 08:32:00 am
Tags