अम्बेडकर नगर। वैश्विक महामारी के संकट काल में चोरों का आतंक बरप रहा है। सरकारी कार्यालय भी चोरों के निशाने पर हैं। चोरों ने सीएमओ कार्यालय के उस सरकारी नगर वाले मोबाइल को ही उड़ा दिया है, जिससे कार्यालय को कंट्राल रूम संचालित हो रहा है। इससे सीएमओ कार्यालय का कोविड-19 का कंट्रोल रूम ही बंद हो गया है।सीएमओ कार्यालय पर कोविड-19 का कंट्रोल रूम स्थापित है। कार्यालय के द्वितीय तल के एक कक्ष में मार्च से ही कार्य कर रहे कंट्रोल रूम का नम्बर 9129829394 है। 24 घण्टे कार्य करने वाला कंट्रोल रूम रविवार की शाम करीब सात बजे से बंद है। कारण किसी ने कंट्रोल रूम के इस नम्बर वाला मोबाइल ही चुरा लिया है। तभी से स्वास्थ्य विभाग मोबाइल की तलाश कर रहा है। बताया गया है कि रात में एक बार मोबाइल आन हुआ था, मगर तबसे लगातार बंद है। सीसीटीवी फुटेज से भी मोबाइल चोर की तलाश हुई। फिलहाल कोई कामयाबी नहीं मिली। सीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। दो और ने जीत ली कोरोना की जंग अम्बेडकरनगर। कोरोना से चल रही जंग में दो और संक्रमित विजयी हुए हैं। चार दिन में सात ने कोरोना वायरस को मात दिया है और संक्रमण से मुक्त होकर घर पहुंच गए हैं। अब तक जिलों में जिले में 99 लोगों ने कोरोना संक्रमण की जंग जीत ली है। वहीं प्रमुख क्वारंटीन सेंटर नगर का नवोदय विद्यालय अब खाली हो गया है। सभी क्वारंटीन के सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी घर जा चुके हैं।वैश्विक महामारी कोरोना ने अब तक जिले के 116 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है इसमें से चार की मौत हो चुकी है। चार में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रहे डा. संत प्रकाश गौतम भी शामिल हैं। हालांकि दो अन्य की अमरोहा और अयोध्या में हुई मौत इस आंकड़े में शामिल नहीं है। वहीं अब तक 99 लोगों ने कोरोना को मात भी दे दिया है अब जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 15 रह गई है। इनमें से दो नोएडा में इलाज करा रहे हैं। इस तरह जिले में सक्रिय और जिनका इलाज हो रहा है उनकी संख्या केवल 13 ही है। मौके पर आठ लोगों का लेवल वन के अस्पताल रमाबाई में, एक का अयोध्या के मेडिकल कालेज में और चार का केजीएमसी लखनऊ में इलाज हो रहा है।
वैश्विक महामारी के संकट काल में चोरों का आतंक बरप रहा सरकारी कार्यालय भी चोरों के निशाने पर
0
6/30/2020 09:41:00 am
Tags