अंबेडकर नगर 22 जून l गत दिनों जिला जेल में हुए बवाल के बाद की गई पुलिसिया कार्यवाही की चपेट में आये एक कैदी की पत्नी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर पति के इलाज की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है। महरूआ थानान्तर्गत दांदूपुर गांव निवासी विनोद दूबे जिला कारागार अम्बेडकरनगर में आठ मार्च से निरूद्ध हैं।इसके पूर्व वह 2016 से मण्डल कारागार अयोध्या में निरूद्ध थे। विनोद की पत्नी सीमा के अनुसार वह 2017 में हृदय रोग से पीड़ित हो गये थे। उच्च न्यायालय ने भी उनके इलाज के लिए आदेश किया था लेकिन जेल अधीक्षक अयोध्या द्वारा इलाज नही कराया जा रहा था। अम्बेडकरनगर स्थानान्तरित होने के बाद न्यायालय ने यहां के भी जेल अधीक्षक को इलाज करवाने का निर्देश दिया था। आरोप है कि जेल अधीक्षक ने इलाज कराने के बजाय उसके पति को फर्जी मुकदमें में फंसा दिया। सीमा का कहना है कि यदि उसके पति के स्वास्थ्य के साथ कुछ अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार जेल अधीक्षक, फार्मासिस्ट होंगे।
एक कैदी की पत्नी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर पति के इलाज की व्यवस्था करने की गुहार लगाई
0
6/23/2020 12:26:00 pm
Tags