5.87 करोड़ से फौवारा तिराहा से शहजादपुर पुलिस चौकी तक फोरलेन सड़क बनेगी और स्ट्रीट लाइटें लगाने की कवायद

अम्बेडकरनगर। आप शाम को घर से फैमिली के साथ निकलें और बढ़िया सड़क और स्ट्रीट लाइटों की चमक से मन खुश हो जाय तो कैसा लगेगा? अकबरपुर शहर के लोगों की यह हसरत जल्द ही पूरी होने वाली है। नगर पालिका के बजट से पीडब्ल्यूडी फौवारा तिराहा से शहजादपुर पुलिस चौकी तक फोर लेन सड़क और स्ट्रीट लाइटें लगाने की कवायद में जुट गया है। इस पर पांच करोड़ 87 लाख रुपए का खर्च आएगा।29 सितंबर 1995 को जनपद अम्बेडकरनगर का गठन तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने किया था। उसी समय जिले का मुख्यालय अकबरपुर बनाया गया। कहने को तो अकबरपुर शहर है लेकिन यहां पर जो सुविधाएं हैं उसके हिसाब से अभी इससे लोग शहर कहने से हिचकिचा जाते हैं। शहर में अनियोजित विकास होने के कारण भी बाहर से आने वाले लोग कहते हैं कि अभी इसको और हाईटेक बनाने की जरूरत है। सड़कों पर अतिक्रमण, तमाम पुरानी बिल्डिंग और बेहतर साफ सफाई ना होने के कारण अभी अकबरपुर पूरी तरह से शहर में तब्दील नहीं हो पाया है। शहर को बड़ा करने के लिए आसपास के लगभग 3 दर्जन गांव को नगर पालिका परिषद अकबरपुर में जोड़ा गया है लेकिन वहां पर भी समुचित विकास नहीं हो पाया। अभी भी लोग कहते हैं कि शहरी होकर भी ग्रामीणों जैसा जीवन ही जी रहे हैं। इन सब बातों को देखते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने नगर पालिका की तरफ से कराए जाने वाले कार्य से शहर की सूरत बदलने के लिए एक योजना तैयार की है। उन्होंने शहर को खूबसूरत बनाने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को देते हुए स्टीमेट बनाने के लिए कहा था। अब वह धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी है। डीएम के आदेश पर पीडब्ल्यूडी ने स्टीमेट तैयार करते हुए होने वाले सड़क कार्य की डिजाइनिंग भी कर ली है। पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता शंकर्षण लाल का कहना है कि शहजादपुर फौवारा तिराहे से नई सड़क होते हुए पुलिस चौकी तक सड़क को फोरलेन किया जाएगा। बीच में डिवाइडर और स्ट्रीट लाइटें लगेंगी, जो शाम होते ही किसी बड़े शहर जैसी आभार प्रकट करेंगे। फोर लेन सड़क की चौड़ाई लगभग 18 मीटर की होगी। जहां पर अतिक्रमण मिलेगा उसे ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्द ही टेंडर और अन्य कार्य कराए जाएंगे। नगर पालिका परिषद से धन ट्रांसफर के लिए भी पत्राचार किया जा रहा है। उम्मीद है कि सब कुछ जल्द से जल्द हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के प्रयास से यह सब होने जा रहा है।शहर में जाम से भी मिलेगी निजात : शहर में आए दिन लगने वाला जाम किसी से छुपा नहीं है। इस समय कोरोना वायरस की महामारी के चलते भले ही भीड़ कुछ कम हो, लेकिन आमतौर पर प्रतिदिन शहर में घंटों जाम लगता है। इसके पीछे सड़क की पटरी पर अतिक्रमण को अहम कारण माना जा रहा है। फौवारा तिराहे से शहजादपुर पुलिस चौकी तक जब सड़क फोरलेन होगी तो जाम से भी काफी हद तक निजात मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि कुछ इसी तरह की प्लानिंग बाद में तहसील तिराहा से पटेल नगर तक के लिए भी की जाएगी। हालांकि उसके लिए पहले से ही अयोध्या-बसखारी फोरलेन स्वीकृत है। जिस पर जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा। इसलिए वहां पर ज्यादा कुछ नहीं करना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.