अंबेडकरनगर -आलापुर- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मजबूती से पसार रही पांव। भीम आर्मी का उभार एवं अनुसूचित जाति तथा निचले तबके के युवाओं का तेजी से बढ़ता रुझान विभिन्न सियासी दलों की पेशानी पर बल डाल सकता है। भीम आर्मी की बढ़ती ताकत एवं कूबत का एहसास अंबेडकर नगर जिले में भी अब सभी को होने लगा है। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर सराय की घटना के मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को आलापुर तहसील मुख्यालय पर जो आक्रामक प्रदर्शन भीम आर्मी से जुड़े लोगों ने किया उसे देख सभी का हैरत में पड़ना भी लाजमी है। लगभग डेढ़ हजार की तादात में 18 से 35 वर्ष की आयु के युवाओं का तमाम रोक के बावजूद उमड़ा हुजूम संघर्ष की किसी भी हद तक जाने को आमादा था। गनीमत रही कि जिले के आला हाकिमों ने सूझबूझ के जरिये स्थिति को नियंत्रित कर लिया। वरना हालात भयावह बेकाबू हो सकते थे। भीम आर्मी का आक्रामक प्रदर्शन पूरे इलाके में जन चर्चा का विषय तो बना ही हुआ है साथ ही साथ सियासी दलों की पेशानी पर भी बल पड़ रहा है। भीम आर्मी की पूर्वांचल में भी धमक की शुरुआत जिले के पूर्वी अंचल से आक्रामक प्रदर्शन के रूप में हो चुकी है। हालांकि आक्रामक प्रदर्शन को किसी भी रूप में जायज नहीं ठहराया जा सकता। बावजूद इसके संघर्ष करने का माद्दा तो साफ दिखने ही लगा है। हालांकि आक्रामक प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने 27 नामजद एवं 200-250 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्जनों गम्भीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है बावजूद इसके नये जुड़े कार्यकर्ताओं की सेहत पर कोई असर नहीं है।
ओंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश
ओंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश