कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। जिले के दो और में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला

अम्बेडकर नगर। कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। जिले के दो और में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। हालांकि दोनों नोयडा में हैं। नोयडा में नौकरी करने वाले और करीब एक साल से घर नहीं आए जिन दो लोगों में संक्रमण मिला है उनमें एक ब्लाक रामनगर का और एक ब्लाक भीटी का है। शुक्रवार की शाम नोयडा में नौकरी करने वाले दो में संक्रमण मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या 116 हो गई है। इनमें से चार की जहां मौत हो चुकी है, वहीं 92 ठीक भी हो चुके हैं। सीएमओ डा. अशोक कुमार ने नोयडा के सीएमओ को सूचना भेज दी है और आवश्यक कार्रवाई करने की अपेक्षा की है। शुक्रवार को 302 की और बीते गुरुवार की रात 382 के सैम्पल की रिपोर्ट आई थी। इसमें केवल दो की रिपोर्ट पाजिटिव रही। अवशेष 682 की रिपोर्ट निगेटिव रही। इसमें रतनपुर के जिस मेडिकल व्यवसाई में संक्रमण मिला है उसके परिजनों की भी रिपोर्ट शामिल है। मेडिकल व्यवसाई के परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आने से रतनपुर के लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं मेडिकल व्यवसाई में संक्रमण मिलने के बाद कलेक्ट्रेट के सामने के टांडा रोड की पश्चिमी पटरी की दुकान को सील कर दिया गया है। शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन ने दुकान को सील करने की कार्रवाई की। हालांकि मानक के अनुसार पांच सौ मीटर का क्षेत्र सील न करने का आरोप भी नगर पालिका प्रशासन पर लग रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.