अम्बेडकर नगर । वैश्विक महामारी से चल रही जंग में जिले के संक्रमित लोग कोरोना वायरस पर भारी पड़ रहे हैं। भले ही कोरोना वारियर्स डा. एसपी गौतम समेत चार लोग कोरोना के वार से बच नहीं सके मगर पूरे विश्व में हाहाकार मचाने वाले वायरस को जिले में बार बार मुंह की भी खानी पड़ रही है। अब छह और ने भी कोरोना को मात दे दिया है।शनिवार को जून माह का तीसरा सप्ताह समाप्त हुआ। बीते दिनों की अपेक्षा इस हप्ते कोरोना का कहर कम बरप सका। महज 11 नए कोरोना के संक्रमित मिले। इस हप्ते कोरोना के संक्रमण में रही रफ्तार कम हो गई। छह ने कोरोना से जंग भी जीत ली। सभी छह को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि सभी अभी होम क्वारन्टीन रहेंगे। डिस्चार्ज होम क्वारंटीन रहने की हिदायत के साथ दिया गया है। जनपद में अब तक 77 लोग कोरोना को मात दे चुके है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या केवल 30 ही रह गई है। सीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि सभी को संयम बरतना चाहिए। अगर सभी ने सावधानी बरती और गाइडलाइन का पालन किया तो कोरोना अवश्य हारेगा। जिले के लोग अवश्य जीतेंगे।214 की रिपोर्ट आई निगेटिव: इस बीच एक और अच्छी खबर आई है शुक्रवार की रात 214 की करोना सैंपल जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक दिन में सर्वाधिक नेगेटिव रिपोर्ट आने का रिकॉर्ड बना है। वहीं बीते 24 घंटे में 180 का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं शनिवार को देर शाम 280 और की भी रिपोर्ट निगेटिव रहने से जिले को राहत मिली है।
वैश्विक महामारी से चल रही जंग में जिले के संक्रमित लोग कोरोना वायरस पर भारी पड़ रहे
0
6/21/2020 11:05:00 am
Tags