अंबेडकर नगर 22 जून l बीते तीन दिनों से जारी बरसात का सिलसिला थम नही रहा है। रूक -रूक कर हो रही बरसात से निचले इलाकों में पानी भर गया है। फसलों में खास कर मेंथा की फसल बर्बादी की कगार पर पंहुच गई है। लगातार हो रही बरसात से लोगों को सामान्य दिनचर्या में परेशानी होने लगी है। इसके साथ ही सर्दी -बुखार का प्रकोप भी शुरू हो गया है। बरसात की शुरूआत जल्दी हो जाने के कारण किसान खासे परेशान हैं। कारण कि अभी तक उनका धान बैठाने का खेत तैयार नही हो सका है। साथ ही बेरन भी तैयार नही है। वहीं दूसरी तरफ बरसात के कारण शहरी इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है।
नालियों की सफाई न होने के कारण बरसात का पानी या तो घरों में जा रहा है अथवा सड़कों पर भर रहा है। इससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। सोमवार को कुछ देर के लिए मौसम साफ हुआ लेकिन थोड़ी ही देर बाद फिर से बरसात शुरू हो गई। मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रतीत हो रहा है कि अभी आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम में बदलाव नही होगा।
नालियों की सफाई न होने के कारण बरसात का पानी या तो घरों में जा रहा है अथवा सड़कों पर भर रहा है। इससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। सोमवार को कुछ देर के लिए मौसम साफ हुआ लेकिन थोड़ी ही देर बाद फिर से बरसात शुरू हो गई। मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रतीत हो रहा है कि अभी आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम में बदलाव नही होगा।