अंबेडकर नगर, 20 जून । शनिवार सुबह से हो रही भारी बरसात से जिला मुख्यालय के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में भी जल भराव हो गया है।खेत पानी से लबालब भर गये है ,तालाबो में भी बरसात का पानी भरने लगा है। जिला मुख्यालय पर स्थित तमसा नदी में भी उफान आने लगा है । हैरत इस बात को लेकर है कि नदी की सफाई किए जाने के बाद नदी का पानी अब पूरब की तरफ नहीं बल्कि पश्चिम की तरफ बह रहा है जो काफी चौकाऊ है। वैसे तो शुक्रवार की शाम से ही बरसात का सिलसिला शुरू हो गया था लेकिन शनिवार की सुबह से तेज बरसात का सिलसिला शुरू हुआ वह दिनभर जारी रहा । रुक रुक कर हो रही तेज बरसात से खेत जलमग्न हो गए। जिला मुख्यालय पर नालियों की सफाई ना होने से बरसात का पानी सड़कों पर जमा हो गया। बस स्टेशन क्षेत्र में तो घुटने भर पानी जमा रहा। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के कार्यालय तथा कृषि भवन में भी बाढ़ का दृश्य देखने को मिला। नगर पालिका ने बरसात पूर्व नालों की सफायी से मुंह मोड़ रखा था। आमतौर पर बरसात शुरू होने के पूर्व नालों की सफायी हो जाया करती थी लेकिन गत दो वर्षों से ऐसा नही हो रहा है। इस बार भी नालों व नालियों की सफाई नही करायी गयी जिससे बरसात होने के बाद असलियत सामने आ गयी। पानी का बहाव बाधित होने के कारण सड़कों पर घण्टो जलभराव रहा जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। छोटी गाड़िया बस स्टेशन पर डूबती देखी गई। ग्रामीण क्षेत्रो में भी बरसात से स्थिति बिगड़ गयी है। जगह-जगह जलभराव हो जाने के कारण आवागमन में भी परेशानी हो रही है। खेतो में भी जल भराव हो गया है।
जिला मुख्यालय पर सड़कों पर भरा पानी बरसात पूर्व नालों की सफाई न होने से बिगड़ी शहर की सूरत तमसा नदी भी उफान पर
0
6/21/2020 08:05:00 am
Tags