अंबेडकर नगर। इब्राहिमपुर थानान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय पूराबक्शराय के परिसर में लगे सोलर पैनल की तीन बैट्री को चोर खोल ले गये। ग्राम प्रधान राजकुमार भट्ट ने घटना की तहरीर थाने में दी है। गौरतलब है कि ग्राम प्रधान के प्रयास पर एनटीपीसी टाण्डा ने विद्यालय परिसर में सोलर पैनल लगवाया था। इसके अलावां विद्यालय में विकास के अन्य कार्य भी करवाये गये थे। ग्राम प्रधान ने बताया कि सोमवार की शाम तक सब कुछ ठीक-ठाक था। मंगलवार को विद्यालय में जाने पर पता चला कि सोलर पैनल की बैट्री रखे कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा बाहर एक प्लास पड़ा हुआ था। अन्दर देखने पर पता चला कि तीन बैट्री गायब है। चोरों ने स्कूल में पीछे की तरफ से बाउन्ड्री पर लगे इंगल को तोड़कर उसमें लगे कटीले तार को टेढ़ा कर दिया था। संभावना है कि चोर उसी रास्ते से अन्दर घुस कर बैट्री खोल ले गये। |
प्राथमिक विद्यालय पूराबक्शराय के परिसर में लगे सोलर पैनल की तीन बैट्री को चोरों ने हाथ साफ किया
0
6/24/2020 09:17:00 am
Tags