सुनियोजित ढंग से हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया गया

अम्बेकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गानेपुर पटौहा गांव में नवविवाहिता की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई सिफर है। मामले में 24 घंटे बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।मालीपुर थाना क्षेत्र के गानेपुर पटौहा गांव निवासी अनिल कुमार राजभर पुत्र स्व. राम मिलन राजभर ने करीब एक वर्ष पूर्व गांव की ही इशलावती (22) पुत्री रामप्यारे के साथ प्रेम विवाह किया था। परिजनों के विरोध के कारण प्रेम विवाह करने के बाद उसे साथ लेकर लुधियाना चला गया। लॉकडाउन के चलते वह अपनी पत्नी के साथ बीते 11 जून को घर वापस घर आ गया था। ईशलावती की लाश छप्परनुमा आवास में केबिल के तार से लटकता पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस बीच इशलावती के पिता राम प्यारे ने पति, सास, जेठ, जेठानी, ननद और ननदोई के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। तहरीर में इशलावती की सुनियोजित ढंग से हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.