अम्बेडकर नगर:- कोरोना के बरप रहे कहर के बीच जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर में फिर ब्लास्ट हुआ है। कोरोना के ब्लास्ट से पुलिस लाइन से लेकर शहजादपुर तक कोरोना का फैलाव हो गया है। कोरोना के इस ब्लास्ट से नगर क्षेत्र का सबसे बड़ा संक्रमित क्षेत्र शहजादपुर बन गया है। अकबरपुर नगर में हुए कोरोना ब्लास्ट से पुलिस लाइन के सिपाही समेत तीन में संक्रमण मिला है। बुधवार को देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में एक सिपाही सहित नगर के तीन लोगों में संक्रमण मिला है। सिपाही पुलिस लाइन का है। दूसरी ओर नगर के मालीपुर रोड शहजादपुर के एक नर्सिंग होम के कर्मचारी में भी संक्रमण मिला है। हालांकि नर्सिंग होम के मालिक और उनके परिवार और सभी स्टाफ की कोरोना सैम्पल जांच रिपोर्ट निगेटिव रही है। वहीं नर्सिंग होम के जिस स्टाफ में संक्रमण मिला है, उसकी पत्नी जिला अस्पताल में नर्स है। उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। बुधवार को देर रात आई रिपोर्ट में जिस तीसरे में संक्रमण मिला है, वह भी शहजादपुर के धरिकारो की बस्ती का ही निवासी है। स्वास्थ्य विभाग ने फौवारा तिराहे के आसपास के क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहल्ला मीरानपुर की मेडिकल टीम ने निरोधात्मक कार्रवाई की है। सीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि संक्रमितों के सम्पर्क में आने वालों की भी सैम्पुलिंग कराई जा रही है।संक्रमितों को किया क्वारंटीनबुधवार की रात मिले तीनों संक्रमितों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं शहजादपुर फव्वारे के पास के मिले संक्रमित व्यक्ति से केवल दो लोगों का संपर्क हुआ है। बीते दिनों मोबाइल मेडिकल एंबुलेंस वैन से हुई पुलिस स्क्रीनिंग में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एकमात्र में संक्रमण मिलने के बाद संपर्क में आए दो लोगों को चिन्हित किया गया है। जिसमें एक हेलमेट का विक्रेता और एक चाय का विक्रेता शामिल है। डा. मोहम्मद रफी ने बताया कि निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।नगर में कहां कितने संक्रमितजिला मुख्यालय नगर अकबरपुर के महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय के आठ में, सदरपुर के एक में, उसरहवा के पिता-पुत्र दो में, शास्त्रीनगर मोहल्ले के पांच में, पुलिस लाइन के एक सिपाही में, शहजादपुर के दो लोगों में कोरोना का संक्रमण मिल चुका है। इसमें से एक जिला अस्पताल के लिए की मौत भी हो चुकी है। जिले में चार की जहां मौत हो चुकी है, वहीं 77 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने फौवारा तिराहे के आसपास के क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई शुरू
0
6/19/2020 08:33:00 am
Tags