अंबेडकरनगर : नदी में डूबने की आशंका के बीच गायब युवक संतकबीरनगर जनपद में मिला है।जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उर्फ पहितियापुर गांव निवासी 35 वर्षीय युवक राजेश यादव सोमवार की देर शाम घर से गायब हो गया था। तलाश के दौरान उसकी साइकिल संदिग्ध परिस्थितियों में बिड़हर घाट नदी पुल पर मिली थी। इसके बाद परिवारीजन ने युवक के नदी में छलांग लगाए जाने की आशंका जताई। थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने तलाश शुरू कराई। मंगलवार की रात्रि में राजेश संतकबीरनगर जनपद के धनघटा थाना अंतर्गत खर्चा गांव में मिला। सूचना पर पहुंचे परिवारीजन उसे घर ले आए, बताया जाता है घर वालों से नाराज होकर निकल गया था। थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया युवक के गायब होने की परिस्थितियों के बाबत पूछताछ की जा रही है।
नदी में डूबने की आशंका के बीच गायब युवक संतकबीरनगर जनपद में मिला
0
6/18/2020 09:15:00 am
Tags