अम्बेडकर नगर, 27 जून । जिले की पश्चिमी सीमा पर स्थित संवेदनशील अहिरौली थाना बीते चार -पांच दिनों से थानाध्यक्ष विहीन है। पुलिस अधीक्षक द्वारा यहां तैनात रहे चर्चित था नाध्यक्ष कन्हैया यादव को गैरजनपद के लिए कार्यमुक्त तो कर दिया है लेकिन इस थाने पर अभी तक किसी की तैनाती नही की गई है। जिले की सीमा पर स्थित इस थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों की भी बाढ़ रहती है। शुक्रवार को इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के उतरेथू बाजार में मारा गया शातिर अपराधी रितेश उर्फ डीएम भी इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। इस थाना क्षेत्र के उत्तरी बेल्ट में नशे का कारोबार भी चरम पर रहता है। कुछ माह पूर्व स्मैक की बिक्री का विरोध करने पर अपराधियों ने समैसा गांव में फायरिंग तक कर दी थी। संवेदनशील थाना होने के बावजूद पुलिस अधीक्षक द्वारा अभी तक किसी नये थानाध्यक्ष की तैनाती न किया जाना जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि मौजूदा समय में थाने का प्रभार एक कनिष्ठ महिला उपनिरीक्षक के पास है।
थानाध्यक्ष के कार्यमुक्त होने के बाद अभी तक नही हुई किसी की तैनाती
0
6/28/2020 07:22:00 am
Tags