अंबेडकरनगर 20 जून l शुकुल बाजार में हुए जलभराव की निकासी के लिए शुकुल बाजार पहुंची राजस्व विभाग की टीम व ग्रामीणों के बीच काफी देर तक हुई नोंकझोंक के बाद नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह ने आखिरकार कड़ा रुख अख्तियार कर जल निकासी की प्रक्रिया को शुरू करवाने में सफलता पाई।मौके पर पहुंचे अधिकारी पहले तो लोगों को समझा-बुझाकर जल निकासी के लिए कोई रास्ता निकालने की व्यवस्था में जुटे रहे। लेकिन काफी देर तक ग्रामीणों व अधिकारियों में चले नोकझोंक के बीच सफलता नहीं मिलता देख अधिकारियों ने कड़ा रवैया अपनाते हुए नाली खुदवाकर जल निकासी की व्यवस्था करवाई। बता दे कि शुकुल बाजार में जलभराव को लेकर अयोध्या समाचार ने प्रमुखता से एक खबर छापा था। वही इस मामले में स्थानीय लोगों के द्वारा भी जलभराव की समस्या को देखते हुए इसकी निकासी के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग उच्च अधिकारियों से की गई थी जिसे संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह के नेतृत्व में एक राजस्व टीम शनिवार को शुकुल बाजार पहुंची। पहले तो एक तरफ के ग्रामीण उत्तर साइड से जल निकासी की मांग करने लगे तो वहीं दूसरी तरफ से दूसरे ग्रामीण दक्षिण साइड से जल निकासी की मांग करने लगे। इसी मामले में करीब राजस्व की टीम 3 घंटे तक उलझी रही। पहले तो राजस्व टीम के अधिकारियों के द्वारा जल निकासी की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए उन लोगों कोकाफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया।लेकिन जब वह नहीं माने तो मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए प्रधान से लेबरों को बुलवाकर जल निकासी की व्यवस्था में जुट गए।इस दौरान उनके साथ कानूनगो अहमद हुसैन वा क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप कुमार के साथ कई स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटी रही।
नायब के कड़े रुख के बाद हल हो सकी जल भराव की समस्या नाली खुदवाकर निकाला गया पानी
0
6/21/2020 07:58:00 am
Tags