अंबेडकर नगर, 24 जून । क्लीनिक पर दवा लेने गए व्यक्ति की पलक झपकते ही उचक्के बाइक चोरी कर फरार हो गए। वही इस मामले में बसखारी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।चोरी की घटना बीते सोमवार उस समय की बताई जा रही है। जब बसखारी कस्बा निवासी रितेश कुमार अग्रवाल पुत्र द्वारिका प्रसाद बसखारी बाजार में स्थित एक क्लीनिक पर अपनी बाइक संख्या यूपी 45 एई 1560 से दवा लेने गए थे। रितेश क्लीनिक के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर क्लीनिक के अंदर चले गए तथा दवा लेकर लौटने पर उनकी बाइक गायब थी।आसपास काफी पूछताछ करने के बाद भी जब मोटरसाइकिल का कहीं नहीं पता चला तो पीड़ित के द्वारा बसखारी थाने पहुंचकर अज्ञात के विरुद्ध बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज पंजीकृत कर बाइक को बरामद कराने के संदर्भ में तहरीर दी गई। जिस संदर्भ में थाना प्रभारी पी एन तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर बाइक चोरी से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
क्लीनिक पर दवा लेने गए व्यक्ति की पलक झपकते ही उचक्के बाइक चोरी कर फरार
0
6/25/2020 07:03:00 am
Tags