जनपद वाराणसी में आज बीएचयू लैब से 362 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए l जनपद में 02 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये

जनपद वाराणसी में आज बीएचयू लैब से 362 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए l जनपद में 02 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं।
   पॉजिटिव आये पहले 34 वर्षीय मरीज का संबंध सुंदरपुर थाना लंका से है। यह मरीज पेशे से चिकित्सक हैं।
     67 वर्षीय तीसरे महिला मरीज का संबंध हॉटस्पॉट बड़ी पियरी से है।
         ई0एस0आई0सी0 हॉस्पिटल में भर्ती 02 कोरोना पॉजिटिव मरीज का फॉलोअप सैम्पल का परिणाम निगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया।
      जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 293 हो गई है l 216 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं l एक्टिव मरीजों की संख्या 69 है l
        जनपद में आज 01 नया हॉटस्पॉट सुंदरपुर थाना लंका बनेगा। हॉटस्पॉट बड़ी पियरी जोकि पूर्व में ग्रीन जोन में आ चुका था परंतु पॉजिटिव केस आने के कारण पुनः रेड जोन में चला गया है। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 150 हो गयी  है l आज 07 हॉटस्पॉट उमरहा बराई थाना  चौबेपुर, मोकलपुर थाना चौबेपुर, प्रज्ञा नगर कॉलोनी थाना लंका, सरैया थाना चौबेपुर, न्यू कॉलोनी सोयेपुर थाना कैंट रतनपुर थाना बड़ागांव देवरी थाना बड़ागांव ग्रीन जोन में आ चुके हैं। इस प्रकार 81 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं l एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 69 है जिसमें से 32 ऑरेंज जोन में एवं 37 रेड जोन में हैl
   जनपद में आज कुल 161 सैंपल कलेक्ट किए गए l अब तक 8366 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 8109 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं l 257 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है l प्राप्त परिणामों में 7815 परिणाम नेगेटिव एवं 293 परिणाम पॉजिटिव हैl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.