उत्तर प्रदेश फतेहपुर के थाना किशनपुर क्षेत्र के अंतर्गत विजयपुर एकौरा में भूमाफिया ने किया गरीबों की जमीन पर कब्जा
उत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर के थाना किशनपुर क्षेत्र के अंतर्गत विजयपुर एकौरा में भू माफिया ने किया गरीबों की जमीन पर कब्जा रामप्रसाद पुत्र विशाल और भईया लाल पुत्र किशुन उर्फ राम किशुन और रुकमणी पत्नी स्वर्गी जागेश्वर इन सभी लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा गाटा संख्या 278/5/0.1620 हे: तीनों को बराबर बराबर दिया गया था जिसमें हम सभी 25 सालों से किसानी कर अपना पालन पोषण कर रहे थे और अब गांव के चिन्हित भू माफिया ने जिनका नाम अनिल सिंह अमित सिंह पुत्र राजकुमार हमारी जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया और जब हम सभी लोगों ने कब्जा करने से रोका तो हम सभी लोगों को जान से मारने की धमकी दी और हमारे साथ गाली-गलौज भी किया और विधवा महिला ने बताया कि उस खेती के अलावा खाने-पीने का कोई और जरिया नहीं है जब मैंने भूमाफिया को कब्जा करने से रोका तो महिला को भूमाफिया ने फावड़े से मारने की कोशिश की इस मामले की दरख्वास्त उप जिलाधिकारी को दिया गया उप जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और लेखपाल वह कानूनगो को कार्रवाई करने का आदेश दिया लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है
रिपोर्टर विमलेश कुमार मौर्या
उत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर के थाना किशनपुर क्षेत्र के अंतर्गत विजयपुर एकौरा में भू माफिया ने किया गरीबों की जमीन पर कब्जा रामप्रसाद पुत्र विशाल और भईया लाल पुत्र किशुन उर्फ राम किशुन और रुकमणी पत्नी स्वर्गी जागेश्वर इन सभी लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा गाटा संख्या 278/5/0.1620 हे: तीनों को बराबर बराबर दिया गया था जिसमें हम सभी 25 सालों से किसानी कर अपना पालन पोषण कर रहे थे और अब गांव के चिन्हित भू माफिया ने जिनका नाम अनिल सिंह अमित सिंह पुत्र राजकुमार हमारी जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया और जब हम सभी लोगों ने कब्जा करने से रोका तो हम सभी लोगों को जान से मारने की धमकी दी और हमारे साथ गाली-गलौज भी किया और विधवा महिला ने बताया कि उस खेती के अलावा खाने-पीने का कोई और जरिया नहीं है जब मैंने भूमाफिया को कब्जा करने से रोका तो महिला को भूमाफिया ने फावड़े से मारने की कोशिश की इस मामले की दरख्वास्त उप जिलाधिकारी को दिया गया उप जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और लेखपाल वह कानूनगो को कार्रवाई करने का आदेश दिया लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है
रिपोर्टर विमलेश कुमार मौर्या