राजधानी लखनऊ में कोविड-19 गाइडलाइंस अथवा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई का आदेश

राजधानी लखनऊ में लगातार कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए। पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने सभी थानों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश में कहा कि कहीं भी किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही ना होने पाए। और कड़ाई से सभी नियमों का पालन हो। इसके बाद से ही पुलिस महकमा सड़कों पर लगातार जी जान से जुड़ गया। राजधानी लखनऊ में लगातार पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान जोरो से चलाया जा रहा है।
जिसमें तय समय के बाद रात्रि में घूमने पर, मास्क ना लगाने पर, सार्वजनिक स्थानों पर पान गुटखा खाकर थूकने पर, तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर, हेलमेट ना लगाने पर लापरवाह लोगों पर सख्त कार्रवाई कर चालान काटा जा रहा है। इसके साथ ही लगातार अपराधियों पर भी पुलिस का शिकंजा कस रहा है। और तेजी से अपराधियों की पकड़ धकड़ की जा रही है।


अंकित शुक्ला के साथ शादाब अली की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.