कोविड-19 जैसी महामारी में भी कोटेदार अपने घटतौली के रवैया से बाज नहीं आ रहे

गरीबों के मुंह का निवाला छीन रहे कोटेदार         इस कोविड- 19 करोना कि महामारी में सरकार हर संभव  कर गरीबों को मदद करने का पूरा प्रयास कर रही है वही कोटेदार गरीबों से उनका हक छीनने में लगे हुए हैं। तहसील हसनगंज ब्लाक मियागंज क्षेत्र के ग्राम लच्छी खेड़ा के  कोटेदार शांति देवी पति राजाराम रावत जो कि कोटा चलाते हैं जिसमें ग्राम वासियों का कहना है कि कोटेदार राशन में खटतौली करते हैं व ग्रामवासियों के कहने पर कोटेदार दबंगई और उन्हें गालियां देते हैं जिसमें कोटेदार की ग्राम सभा सिंदूर खुर्द और दौलतपुर के मेवालाल  भानु दुबे और  लखाई भगवानदेई  सहित कई ग्रामीणों ने ये बताया कि कोटेदार शांति देवी के पति रामबाबू रावत घटतौली करने के साथ-साथ कई परिवार  के कई  यूनिटों का राशन भी नहीं देते हैं और ग्रामीणों के कहने पर उनसे दबंगई दिखाकर कई लोगों का राशन कार्ड होने के बावजूद भी राशन से  नाम भी कटवा दिया है और इस बात पर जब लोगों ने कोटेदार का विरोध किया तब कोटेदार ने कहा कि मैंने शासन प्रशासन को खरीद लिया है तुम लोगों को जो करना है कर लो लिहाजा कोटेदार महीने में दो या तीन दिन ही राशन बांटते हैं ग्रामीणों के अनुसार कोटेदार प्रतिदिन राशन भी नहीं बांटते हैं


 विशाल कुमार गौतम की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.