TVS मोटर कंपनी लिमिटेड ने 6 महीने तक कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की घोषणा की. सैलरी में कटौती मई महीने से शुरू हो रही है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वर्कमैन लेवल पर कोई वेतन कटौती नहीं होगी. TVS Motor Company के प्रवक्ता ने सोमवार देर रात कहा, अभूतपूर्व संकट के मद्देनजर, टीवीएस मोटर कंपनी ने छह महीने की अवधि के लिए विभिन्न स्तरों पर एक अस्थायी वेतन कटौती की शुरुआत की है.
टीवीएस मोटर कंपनी के मुबातिक, जूनियर एक्सक्यूटिव्स की सैलरी में 5 फीसदी की कटौती होगी जबकि सीनियर मैनेजमेंट लेवल पर 15 से 20 फीसदी तक कटौती होगी. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, कर्मचारियों के आगे आने और वेतन में कटौती को स्वेच्छा से लेने की पेशकश करने पर खुशी हुई.
कोरोना वायरस प्रकोप को रोकने के लिए मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन के चलते कंपनी की बिक्री गिरी है. पैसेंजर कार सेगमेंट में 51 फीसदी, कमर्शियल व्हीकल में 88 फीसदी, तीन-पहिया वाहनो में 58 फीसदी और दोपहिया कैटेगरी में 40 फीसदी की गिरावट रही. बिक्री में गिरावट से पर्याप्त लिक्विडिटी और फ्री कैश फ्लो को बनाए रखने में संघर्ष कर रहे हैं.
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के आंकड़ों के अनुसार, मार्च में तीन और दोपहिया श्रेणियों में टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू बिक्री 60% से ज्यादा गिरी. बता दें कि टीवीएस मोटर ने 40 दिनों बाद 6 मई को होसुर, मैसूरु और नालागढ़ में में अपनी उत्पादन इकाइयों में फिर से संचालन शुरू किया.
टीवीएस मोटर कंपनी के मुबातिक, जूनियर एक्सक्यूटिव्स की सैलरी में 5 फीसदी की कटौती होगी जबकि सीनियर मैनेजमेंट लेवल पर 15 से 20 फीसदी तक कटौती होगी. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, कर्मचारियों के आगे आने और वेतन में कटौती को स्वेच्छा से लेने की पेशकश करने पर खुशी हुई.
कोरोना वायरस प्रकोप को रोकने के लिए मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन के चलते कंपनी की बिक्री गिरी है. पैसेंजर कार सेगमेंट में 51 फीसदी, कमर्शियल व्हीकल में 88 फीसदी, तीन-पहिया वाहनो में 58 फीसदी और दोपहिया कैटेगरी में 40 फीसदी की गिरावट रही. बिक्री में गिरावट से पर्याप्त लिक्विडिटी और फ्री कैश फ्लो को बनाए रखने में संघर्ष कर रहे हैं.
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के आंकड़ों के अनुसार, मार्च में तीन और दोपहिया श्रेणियों में टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू बिक्री 60% से ज्यादा गिरी. बता दें कि टीवीएस मोटर ने 40 दिनों बाद 6 मई को होसुर, मैसूरु और नालागढ़ में में अपनी उत्पादन इकाइयों में फिर से संचालन शुरू किया.