जिला अध्यक्ष देव स्वरुप त्रिवेदी एवं जिला मंत्री रमेश कुमार गौतम जारी एक बयान में कहा कि लाखडाउन की अवधि में शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को मूल्यांकन कार्य कराने के लिए दबाव बनाना उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण में झोंकने के बराबर होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल ने शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा एवं प्रमुख सचिव शिक्षा माध्यमिक आराधना शुक्ला को दूरभाष एवं पत्र के माध्यम से लाकडाउन की अवधि तक मूल्यांकन कार्य स्थगित करने की मांग की है।
हमारा यह भी सुझाव है कि पूर्व में संचालित व्यवस्था के क्रम में परीक्षकों के निवास स्थान पर उत्तर पुस्तिकाओं को प्रेषित कर के मूल्यांकन कार्य कराया जा सकता है
संगठन ने मांग की है लाकडाउन-3 कि समयावधि 17 मई 2020 तक मूल्यांकन कार्य स्थगित करते हुए स्थिति सामान्य होने पर पूरी सुरक्षात्मक व्यवस्था सुनिश्चित करने के उपरांत मूल्यांकन कार्य संपन्न कराने जय अन्यथा की स्थिति में सारी जिम्मेदारी सरकार, शासन-प्रशासन की होगी