लाकडाउन समाप्त होने के बाद ही मूल्यांकन कार्य संपादित कराएं - जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ त्रिवेदी

जिला अध्यक्ष देव स्वरुप त्रिवेदी एवं जिला मंत्री रमेश कुमार गौतम जारी एक बयान में कहा कि लाखडाउन की अवधि में शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को मूल्यांकन कार्य कराने के लिए दबाव बनाना उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण में झोंकने के बराबर होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल ने शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा एवं प्रमुख सचिव शिक्षा माध्यमिक आराधना शुक्ला को दूरभाष एवं पत्र के माध्यम से लाकडाउन की अवधि तक मूल्यांकन कार्य स्थगित करने की मांग की है।

 शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने स्पष्ट रूप से कहा है सड़क व रेल यातायात को सामान्य परिचलन न हो पाने के कारण एक ओर जहां शिक्षक एवं शिक्षिका बहनों का मूल्यांकन केंद्र तक पहुंचा पहुंचना असंभव सा प्रतीत हो रहा है वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में लगभग 300 से 1400 परीक्षकों एवं कर्मचारियों का एक मूल्यांकन केंद्र पर एकत्रित होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजिंग के मानकों का पालन कर पाना संभव नहीं होगा।

हमारा यह भी सुझाव है कि पूर्व में संचालित व्यवस्था के क्रम में परीक्षकों के निवास स्थान पर उत्तर पुस्तिकाओं को प्रेषित कर के मूल्यांकन कार्य कराया जा सकता है
संगठन ने मांग की है लाकडाउन-3 कि समयावधि 17 मई 2020 तक मूल्यांकन कार्य स्थगित करते हुए स्थिति सामान्य होने पर पूरी सुरक्षात्मक व्यवस्था सुनिश्चित करने के उपरांत मूल्यांकन कार्य संपन्न कराने जय अन्यथा की स्थिति में सारी जिम्मेदारी सरकार, शासन-प्रशासन की होगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.