दिल्ली में नौकरी करने के बाद निज जनपद उन्नाव आया युवक निकला करोना पॉजिटिव
उन्नाव/स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भर्ती कराया है,केजीएमयू की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि,युवक बीकेटी लखनऊ में भर्ती किया गयाउन्नाव के लिए चिंता की बात सुमेरपुर ब्लॉक के गांव में मिला
उन्नाव के सुमेरपुर में तीसरा कोरोना संक्रमित मरीज, प्रशासन की चिंता बढ़ी। घिनाखेड़ा गांव का एक व्यक्ति 28 को दिल्ली से आया था।सुमेरपुर ब्लाक की एंबुलेंस उसे जिला अस्पताल लाई जहां उसका सेंपल लिया गया,उसकी रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई।
मरीज जो कि जिला अस्पताल में आइसोलेट था उसे रिपोर्ट आने के बाद पंडित राम सागर अस्पताल लखनऊ इलाज के लिए एंबुलेंस के द्वारा भेज दिया गया है।जिले की भगवंत नगर विधानसभा के ब्लाक सुमेरपुर के अंतर्गत घीना खेड़ा पाटन उन्नाव निवासी किशन बिहारी पुत्र नारायण यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा धीनाखेड़ा में ADM/ADD.SP(N) द्वारा कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हॉटस्पाट इलाके को सील कराया।