आज नगर मौरावां में ईद का पर्व लोगो ने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरो में ईद की नमाज़ पढ़ी और दुआ की इस महामारी से देश को निजात मिले कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते जामा मस्जिद के ईमाम ने एक दिन पहले लाउडस्पीकर से एलान कर लोगो सादगी और सौहार्द के साथ घरो में ईद मनाने को कहा । मौरावां पुलिस प्रशासन ने नगर देखरेख व नगर पंचायत अध्यक्ष ने साफ सफाई का खास ध्यान रखा।
जीएस ए न्यूज़ संवाददाता साजेब समर की रिपोर्ट
जीएस ए न्यूज़ संवाददाता साजेब समर की रिपोर्ट