लाक डाउन के चलते मदद मे आये युवा समाजसेवी अनिल सिंह ने 150 परिवारो को वितरण किया राशन सामग्री

 उन्नाव
 माता के आशीर्वाद से जय माता दी संस्था के सस्थापक व युवा समाजसेवी अनिल सिंह जी द्वारा नर_सेवा_नारायण_सेवा के तत्वाधान मे प्रतिदिन की तरह आज भी अपने निज निवास पर ''जय माता दी संस्था '' के द्वारा इस करोना जैसी वैश्विक  महामारी में लाक डाउन के चलते  प्रतिदिन सैकडों परिवारों तक घर - घर राशन सामग्री पहुँचा रहे इस तरह से लोगो मे समाजसेवी के प्रति हमदर्दी भरे आँसु पोछने का कार्य करने वाले समाजसेवी की जय जय कार हो रही है इस वैश्विक महामारी से प्रभावित हुए  जरूरतमंद गरीब , मजदूर , असहाय परिवारों को करीब 150 घरों से आये हुये लोगो को अपने निज निवास पर सभी को राशन सामग्री उपलब्ध कराई वही पहले से ही लगातार घर घर गाँव गाँव राशन सामग्री पहुंयी जा रही जिससे एक सप्ताह तक राशन चल सके ऐसी खाद्य व राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.