लॉकडाउन का सबसे बुरा असर खासकर प्रवासी दिहाड़ी मजदूर वर्ग के लोगो पर पड़ा है उनसे उनका रोजगार छीन गया है और है ये सब अपने अपने घरों को लौटने के लिए विवश है सार्वजनिक परिवहन पर पाबंदी के कारण इन्हें पैदल है घर जाना पड़ रहा है ये मजदूर दिल्ली,पंजाब,राजस्थान ,महाराष्ट्र से पैदल चलने पर मजबूर हो गये हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर हजारो किलोमीटर तय करके अपने घरों की ओर जा रहे है लॉक डाउन से प्रभावित गरीबो और दिहाड़ी मजदूरो के लिए अनेक समाजसेवी संगठन निरन्तर लगे हुये है उसी क्रम में आज पैदल चल कर घर जा रहे लोगो को भोजन पानी मास्क फल बिस्कुट आदि का वितरण किया जा रहा है इस दौरान मोहम्मद चमन, शुभम निगम,दुर्गेश ठाकुर,रामजी आदि लोगो ने जगह जगह वितरण किया उन्होंने बताया ये कार्य अनवरत जारी रहेगा।