जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज पुरन नगर में बाल विद्या मन्दिर में बनाए गए क्वारेंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया। क्वारेंटाइन सेंटर में जिलाधिकारी ने साफ-सफाई व्यवस्था, प्रवासी श्रमिकों के आगमन/प्रस्थान की सूची, प्रवासी श्रमिकों की मेडिकल जांच के उपरांत उन्हें दिये जाने वाले भोजन में नाश्ता, दोपहर व रात्रि का भोजन इत्यादि के बारे में जानकारी ली। साथ ही प्रवासी श्रमिकों से इस बाबत पूछताछ कर, उन्हें मिलने वाली प्राथमिक सुविधाओं का भी जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने श्रमिकों से जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के तहत दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूंछा तो प्रतिउत्तर में व्यवस्था संतोष जनक बतायी गई। उन्होंने श्रमिकों को प्रशासन द्वारा दी जाने वाली खाद्यान किटों के बारे में जानकारी ली
तथा उपस्थित कर्मचारियों से प्रवासी श्रमिकों की सूची का मिलान एवं डाटा फीडिंग का कार्य समय से करने के निर्देश दिये। केंद्र की स्थिति संतोषजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने प्रवासी श्रमिकों से उन्हें उनके क्षेत्रों में ही मनरेगा के अंतर्गत कार्य दिलवाने की भी बात कही।
निरीक्षण के दौरान स्टेनो जिलाधिकारी कुलदीप कटियार, सहित सेल्टर होम प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने श्रमिकों से जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के तहत दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूंछा तो प्रतिउत्तर में व्यवस्था संतोष जनक बतायी गई। उन्होंने श्रमिकों को प्रशासन द्वारा दी जाने वाली खाद्यान किटों के बारे में जानकारी ली
तथा उपस्थित कर्मचारियों से प्रवासी श्रमिकों की सूची का मिलान एवं डाटा फीडिंग का कार्य समय से करने के निर्देश दिये। केंद्र की स्थिति संतोषजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने प्रवासी श्रमिकों से उन्हें उनके क्षेत्रों में ही मनरेगा के अंतर्गत कार्य दिलवाने की भी बात कही।
निरीक्षण के दौरान स्टेनो जिलाधिकारी कुलदीप कटियार, सहित सेल्टर होम प्रभारी आदि उपस्थित रहे।