शुक्लागंज उन्नाव
कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के हाजीपुर चौकी के अंतर्गत थाना गांव निवासी दीपू सिंह बबलू सिंह सरजू ननकू आशीष आज ग्राम वासियों ने बताया कि कोटेदार जय सिंह हम लोगों के साथ साथ लगभग आधा सैकड़ा लोगों को लगभग 6 माह से राशन नहीं दे रहा है आधार कार्ड असत्यापित करके कोटेदार धांधली कर राशन को ब्लैक कर रहा है प्रधान रजनीश विमल ने बताया कि गांव वासियों की शिकायत सही है शासन द्वारा सभी जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है परंतु कोटेदार यूनिट कट गई कहकर लोगों को राशन उपलब्ध नहीं करा रहे हैं और 25 तारीख के बाद आधार कार्डों की कार्बन कॉपी लगाकर असत्यापित दिखाकर राशन को खुद डकार रहे हैं इस विषय पर जब संवाददाता ने जिला पूर्ति अधिकारी को फोन मिलाया तो फोन बंद बता रहा था राशन की धांधली पर कोटेदार से बात की गई तो उसने स्वीकार किया कि हां इन लोगों का राशन मेरे पास जमा है जिन लोगों को राशन नहीं मिला है मैंने उनके घर खबर भिजवाई है परंतु यह लोग राशन लेने नहीं आए हैं।
कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के हाजीपुर चौकी के अंतर्गत थाना गांव निवासी दीपू सिंह बबलू सिंह सरजू ननकू आशीष आज ग्राम वासियों ने बताया कि कोटेदार जय सिंह हम लोगों के साथ साथ लगभग आधा सैकड़ा लोगों को लगभग 6 माह से राशन नहीं दे रहा है आधार कार्ड असत्यापित करके कोटेदार धांधली कर राशन को ब्लैक कर रहा है प्रधान रजनीश विमल ने बताया कि गांव वासियों की शिकायत सही है शासन द्वारा सभी जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है परंतु कोटेदार यूनिट कट गई कहकर लोगों को राशन उपलब्ध नहीं करा रहे हैं और 25 तारीख के बाद आधार कार्डों की कार्बन कॉपी लगाकर असत्यापित दिखाकर राशन को खुद डकार रहे हैं इस विषय पर जब संवाददाता ने जिला पूर्ति अधिकारी को फोन मिलाया तो फोन बंद बता रहा था राशन की धांधली पर कोटेदार से बात की गई तो उसने स्वीकार किया कि हां इन लोगों का राशन मेरे पास जमा है जिन लोगों को राशन नहीं मिला है मैंने उनके घर खबर भिजवाई है परंतु यह लोग राशन लेने नहीं आए हैं।