वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश अध्यक्ष बी एन सिंह यादव व कम्युनिटी हेल्थ वर्कर के जिला सचिव जय नंदन प्रसाद शर्मा ने बुधवार कालूखेड़ा के ग्रामीणों के घरों में जाकर मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए।
आपको बता दें की उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि साबुन सैनिटाइजर और मास्क का विशेष ध्यान रखें । अपने घरों में रहकर ही कोरोना जैसी महामारी से युद्ध लड़ा जा सकता है
साथ ही हम सभी को सामाजिक दूरी का भी पूर्णतया से खयाल रखना चाहिए क्योंकि इस समय संपूर्ण संसार कोरोना महामारी का भयावक शिकार होता जा रहा है। वितरण के दौरान स्वच्छ रक्षक समस्त सी एच जी तेज बहादुर सिंह, विष्णु चंद्र,पवन कुमार,जगदंबा, बालकृष्ण, सरोज कुमार, शिव करण. भिखारी लाल, राजू, गणेश प्रसाद,राकेश कुमार मौजूद रहे।
जी एस ए न्यूज़ के लिए पुरवा से संवाददाता साजेब समर की खास रिपोर्ट
आपको बता दें की उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि साबुन सैनिटाइजर और मास्क का विशेष ध्यान रखें । अपने घरों में रहकर ही कोरोना जैसी महामारी से युद्ध लड़ा जा सकता है
साथ ही हम सभी को सामाजिक दूरी का भी पूर्णतया से खयाल रखना चाहिए क्योंकि इस समय संपूर्ण संसार कोरोना महामारी का भयावक शिकार होता जा रहा है। वितरण के दौरान स्वच्छ रक्षक समस्त सी एच जी तेज बहादुर सिंह, विष्णु चंद्र,पवन कुमार,जगदंबा, बालकृष्ण, सरोज कुमार, शिव करण. भिखारी लाल, राजू, गणेश प्रसाद,राकेश कुमार मौजूद रहे।
जी एस ए न्यूज़ के लिए पुरवा से संवाददाता साजेब समर की खास रिपोर्ट