समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से मिले नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान के अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल को पढ़कर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम कर रही संस्था टिसैन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड उन्नाव के चेयरमैन शशि राज भारती सीईओ अवनीश पटेल डायरेक्टर प्रतिनिधि प्रदीप गौतम एवं ट्रेनर एंड प्रमोटर् विनोद कुमार आज ऋषि कुल विद्यापीठ इंटर कॉलेज पुरवा पर संस्था के अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल को प्रवासी श्रमिकों के भोजन हेतु खाद्य सामग्री दान देने पहुंचे तो सेंटर पर उपस्थित प्रवासी श्रमिकों ने ताली बजाकर उन सभी का स्वागत किया।
हेल्थ केयर के पदाधिकारियों ने संस्था के अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल को 100 किलो आटा, 50 किलो चावल, 30 किलो दाल, 100 किलो आलू, 50 किलो प्याज, 30 लीटर कडुआ तेल, 10 किलो लहसुन एवं 10 पैकेट नमक दान किया ।इन सभी के दान देने से संस्था अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल जहां अभिभूत हुए वहीं उन्होंने सभी दानदाताओं को पुष्पगुच्छ एवं फूलों की वर्षा करके संस्था की ओर से सम्मान किया*। इस अवसर पर सहायक सेंटर प्रभारी धीरज सिंह श्रवण पटेल यशवंत पंकज संजीव सियाराम राजेश सहित लगभग आधा सैकड़ा प्रवासी श्रमिक उपस्थित थे।
जी एसए न्यूज़ रिपोर्टर सजेब समर पुरवा
हेल्थ केयर के पदाधिकारियों ने संस्था के अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल को 100 किलो आटा, 50 किलो चावल, 30 किलो दाल, 100 किलो आलू, 50 किलो प्याज, 30 लीटर कडुआ तेल, 10 किलो लहसुन एवं 10 पैकेट नमक दान किया ।इन सभी के दान देने से संस्था अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल जहां अभिभूत हुए वहीं उन्होंने सभी दानदाताओं को पुष्पगुच्छ एवं फूलों की वर्षा करके संस्था की ओर से सम्मान किया*। इस अवसर पर सहायक सेंटर प्रभारी धीरज सिंह श्रवण पटेल यशवंत पंकज संजीव सियाराम राजेश सहित लगभग आधा सैकड़ा प्रवासी श्रमिक उपस्थित थे।
जी एसए न्यूज़ रिपोर्टर सजेब समर पुरवा