वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमरान खान की अध्यक्षता व संरक्षक विकास सिंह चंदेल के निर्देशन में संपन्न हुई।संचालन अध्यक्ष सरोसी अवनीश पाल ने किया।बैठक में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से समाधान/निराकरण की मांग की गई।
1.जनपद के समस्त शिक्षकों,अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के पहचान पत्र विभाग द्वारा शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएं।
2.आश्रय स्थल/क्वारंटाइन सेन्टर पर शिक्षकों,अनुदेशकों,शिक्षामित्रों व रसोइयों को सुरक्षा की दृष्टि से पीपीई किट, एन-95मास्क,दस्ताने, हैंड सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराए जाएं ताकि वे स्वयं को देशहित में सुरक्षित रखते हुए कोविड-19 के संक्रमण को जड़ से मिटाने हेतु अपना सम्पूर्ण योगदान निर्भीक रूप से करते हुए संक्रमण की कड़ी को तोड़कर कोरोना को रोक सकें।
3.U dise की फीडिंग हेतु प्रधान शिक्षकों/प्रभारी शिक्षकों पर स्वयम फीड कराने का दबाव न बनाया जाए पूर्व की भांति भरी हुई बुकलेट उनसे brc पर जमा करवाकर BEO/विभागीय व्यवस्था द्वारा फीडिंग कराई जाए।समस्त BEO से इस प्रकरण पर वार्ता कर आपके स्तर से स्पष्ट आदेश जारी कर दिए जाने से शिक्षकों को कठिनाई का सामना नही करना पड़ेगा,यदि विभाग चाहे तो आगामी सत्र से smc खाते में फीडिंग हेतु धनराशि भेजकर शिक्षकों से करवा सकता है।
4.आयकर कटौती रोकने हेतु प्रार्थना पत्र के लिए प्रत्येक विकास खंड में व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से पत्र लिए जाएं ताकि होमलोन इत्यादि वाले शिक्षकों का नुकसान न हो।
5.मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों की डिटेल त्रुटिपूर्ण भरी है जिसे सही कराया जाए।
महामंत्री सौरभ सिंह ने सभी पदाधिकारियों से आरोग्य सेतु व आयुष कवच एप डाउनलोड ज्यादा से ज्यादा लोगों को कराने की अपील की।महिला उपाध्यक्ष ओमकुमारी ने ऑनलाइन शिक्षण के लिए प्रेरित किया।मण्डल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने सभी शिक्षकों को कोविड19 के संक्रमण काल मे शासन प्रशासन का पूर्ण सहयोग के लिए आह्वान किया।ऑनलाइन बैठक में प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया, संरक्षक विकास सिंह चंदेल,गजेंद्र सिंह,इमरान खान, सौरभ सिंह ,ओमकुमारी, ब्रजेश वर्मा,अवनीश पाल,श्रीनाथ,अम्बरीष,दिलीप विमल,सर्वेश आदि रहें।
1.जनपद के समस्त शिक्षकों,अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के पहचान पत्र विभाग द्वारा शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएं।
2.आश्रय स्थल/क्वारंटाइन सेन्टर पर शिक्षकों,अनुदेशकों,शिक्षामित्रों व रसोइयों को सुरक्षा की दृष्टि से पीपीई किट, एन-95मास्क,दस्ताने, हैंड सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराए जाएं ताकि वे स्वयं को देशहित में सुरक्षित रखते हुए कोविड-19 के संक्रमण को जड़ से मिटाने हेतु अपना सम्पूर्ण योगदान निर्भीक रूप से करते हुए संक्रमण की कड़ी को तोड़कर कोरोना को रोक सकें।
3.U dise की फीडिंग हेतु प्रधान शिक्षकों/प्रभारी शिक्षकों पर स्वयम फीड कराने का दबाव न बनाया जाए पूर्व की भांति भरी हुई बुकलेट उनसे brc पर जमा करवाकर BEO/विभागीय व्यवस्था द्वारा फीडिंग कराई जाए।समस्त BEO से इस प्रकरण पर वार्ता कर आपके स्तर से स्पष्ट आदेश जारी कर दिए जाने से शिक्षकों को कठिनाई का सामना नही करना पड़ेगा,यदि विभाग चाहे तो आगामी सत्र से smc खाते में फीडिंग हेतु धनराशि भेजकर शिक्षकों से करवा सकता है।
4.आयकर कटौती रोकने हेतु प्रार्थना पत्र के लिए प्रत्येक विकास खंड में व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से पत्र लिए जाएं ताकि होमलोन इत्यादि वाले शिक्षकों का नुकसान न हो।
5.मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों की डिटेल त्रुटिपूर्ण भरी है जिसे सही कराया जाए।
महामंत्री सौरभ सिंह ने सभी पदाधिकारियों से आरोग्य सेतु व आयुष कवच एप डाउनलोड ज्यादा से ज्यादा लोगों को कराने की अपील की।महिला उपाध्यक्ष ओमकुमारी ने ऑनलाइन शिक्षण के लिए प्रेरित किया।मण्डल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने सभी शिक्षकों को कोविड19 के संक्रमण काल मे शासन प्रशासन का पूर्ण सहयोग के लिए आह्वान किया।ऑनलाइन बैठक में प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया, संरक्षक विकास सिंह चंदेल,गजेंद्र सिंह,इमरान खान, सौरभ सिंह ,ओमकुमारी, ब्रजेश वर्मा,अवनीश पाल,श्रीनाथ,अम्बरीष,दिलीप विमल,सर्वेश आदि रहें।