उन्नाव के ग्राम सभा सैता में पत्रकार शादाब अली,द्वारा किया गया पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

संपूर्ण भारतवर्ष में कोरोना वायरस की महामारी को लेकर सरकार से लेकर जनप्रतिनिधि और एनजीओ लगातार गरीबों की मदद में लगे हुए है वहीं एक तरफ इस महामारी की आपदा को लेकर पत्रकार प्रेस परिषद यूनियन के प्रदेश सचिव शादाब अली लगातार जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहे हैं और वही आज शादाब अली पत्रकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए पत्रकारों के सम्मान में समारोह का आयोजन भी किया गया।

जिसमे जिले भर से करीब एक सैकड़ा पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए योगदान के लिए सम्मान से नवाज़ा गया।

सम्मान समारोह के आयोजक आज़ाद मिश्रा, शादाब अली पत्रकार प्रेस परिषद यूनियन प्रदेश सचिव शादाब अली,पत्रकार। अनवार सफ़वी,के प्रयासों से ये सफल सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

पत्रकार सम्मान समारोह जो हमारे लिये हर वक़्त सन्निद्ध हैं। जो अपनी पहचान की परवाह नहीं करते। जो समाज के किसी पुरस्कार एवम पारितोषिक से बेपरवाह हैं।

वह प्रहरी हैं मर्यादा के , लोकतंत्र के ,हमारी नैतिकता के ।सजगता उनका आभूषण है। काक चेष्टा और बको ध्यानम उनका मूल मंत्र है। हमारे लिये वह हर वक़्त तत्पर रहते हैं , रात की तारीकियाँ हो या सुबह का उजाला। कर्तव्य के पालन में सत्ता का आतंक भी देखा , अलगाववादियों की बारूद भी देखी पर न डरे कभी , न सहमें कभी। ऐसी निर्भय साहसी क़ौम के लिये,अपने पत्रकारों को सम्मानित करने के लिये इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सम्मान समारोह मैं मुख्य अतिथि गढ़,सफीपुर एसडीम राजेंद्र प्रसाद आज़ाद मिश्रा, शादाब अली पत्रकार प्रेस परिषद यूनियन प्रदेश सचिव शादाब अली अनवार सफ़वी

द्वारा पत्रकारों को ट्रॉफी व पेन देकर सम्मानित किया गया
पत्रकार शादाब अली ,पत्रकार अनवार सफ़वी,पत्रकार अंकित शुक्ला, पत्रकार जे एन शुक्ला, पत्रकार राहत बेग,शुऐब अली,मो इस्लाम, अजय ठाकुर व डॉ राम संकर पत्रकार साहिल स्वतंत्र पत्रकार आनन्द प्रकाश जोशी रवि कुमार पुनीत पाल सफीक भानु सिंह चंदेल मोहम्मद इदरीश बी ए न्यूज़ अजीत कनौजिया आकाश विमल,मेराजुद्दीन जमाल इरफान  मौजूद रहे।

मोहम्मद इदरीश के साथ आकाश विमल की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.