प्रशासन की ओर से लंच पैकेट की व्यवस्था के दावे भी फेल

उन्नाव।कोरोना संकट के चलते गुजरात राज्य से शुक्रवार को आई ट्रेन से लौटे उन्नाव जिले के ब्लॉक बीघापुर व सुमेरपुर ब्लॉक के 100 प्रवासियों को शहर के मोहल्ला गीतापुरम में बने आदर्श विद्या मंदिर में क्वारंटीन किया गया है। श्रमिकों ने बताया कि शुक्रवार शाम चार बजे ट्रेेन आने के बाद रात 11 बजे उन्हें क्वारंटीन सेंटर लाया गया। रात में न उन्हें नाश्ता दिया गया और न ही खाना। कमरों में भी बिस्तर न होने से टूटी फर्श पर उन्हें रात भर लेटना पड़ा। शनिवार सुबह 12.30 बजे तक उन्हें खाना नहीं दिया। महिलाएं, बच्चे व युवक सभी भूख से परेशान नजर आए।
लोगों ने बताया कि 14 घंटे में शाम और सुबह सिर्फ एक-एक पैकेट बिस्कुट व चाय दी गई। लोगों ने बताया कि जेल में रहने जैसी स्थिति बन गई है।
एसडीएम सदर दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि खाना उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग के एसडीओ को दी गई थी। समय पर खाना न पहुंचाने का कारण उनसे पूछा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.