मच्छरों के प्रकोप से डूबा हुआ है उन्नाव शहर का दरोगा बाग मोहल्ला की नई बस्ती

लोग अपने-अपने घरों के सामने आग जलाकर धूआ करके मच्छरों को भगाने का कर रहे हैं प्रयास

जहां एक तरफ भयंकर महामारी को लेकर हमारी सरकार शहर और गांव में साफ सफाई और सैनिटाइजर का छिड़काव और दवाओं का भी छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं और उसका पालन भी किया जा रहा है लेकिन शहर और गांव में कुछ ऐसे मोहल्ले भी हैं जहां एक बार भी दवाइयों और चूने का छिड़काव सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया गया जिससे मोहल्लों में मच्छरों का भी प्रकोप छाया हुआ है मच्छरों के काटने से नगर वासियों में भयंकर बीमारी के शिकार भी होते नजर आ रहे हैं।

दरोगा बाग निकट चांदमारी की नई बस्ती के लोग भयंकर मच्छरों से पीड़ित और भयभीत हैं नगर वासियों में दर्जनों व्यक्ति मच्छरों के काटने से इंफेक्शन के शिकार बने हुए हैं लेकिन अभी तक शहर के जनप्रतिनिधि और नगरपालिका के आला अधिकारी ई यो महोदय आराम की नींद सो रहे नगर वासियों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नगर पालिका द्वारा नहीं हुई अगर इसी तरह नगरपालिका के आला अधिकारी आराम की नींद सोते रहे तो जल्द ही भयंकर शिकार के हो जाएंगे दरोगा बाग चांदमारी नई बस्ती के नगर वासी अगर नगर पालिका द्वारा दवाइयों का छिड़काव नहीं किया गया तो जल्द ही नगरवासी जिलाधिकारी महोदय उन्नाव के कार्यालय का घेराव करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

रिपोर्ट मोहमद इदरीश उन्नाव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.