विद्युत विभाग की घोर लापरवाही टूटा पोल दे रहा है मौत की दावत

उन्नाव, विद्युत विभाग की घोर लापरवाही टूटा पोल दे रहा है मौत की दावत

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते शासन प्रशासन हर संभव मदद के लिए है तैयार है। वही एक तरफ जनपद उन्नाव के नगर पंचायत पुरवा कस्बे में टूटा विद्युत का पोल नगर वासियों को दे रहा है मौत की दावत आपको बताते चले नगर पंचायत पुरवा के मोहल्ला जीनवा वाडी में कुछ दिनों पूर्व विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ कटवाए थे पेड़ कटवाने से एक विद्युत का पोल क्षतिग्रस्त हो गया था बगल में बने मकान में टकरा गया था लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी अभी तक पूरी तरह से अंजान बने बैठे हुए हैं लगभग 25 दिन हो चुके हैं विद्युत विभाग के आला अधिकारी और कर्मचारी क्षतिग्रस्त विद्युत पोल की अभी तक मरम्मत  नहीं की है जिससे नगर वासियों में चिंता का विषय बना हुआ है। नगरवासी पूर्ण रूप से भयभीत और डरे हुए हैं कि कहीं विद्युत का पोल इस भयंकर आंधी तूफान में ना गिर जाए अगर विद्युत पोल गिर गया तो यहां के नगरवासी हादसे के शिकार होने में देर नहीं लगेगी पूरी तरह से यहां के नगर वासियों में रोष व्याप्त और चिंता का विषय बना हुआ है देखना अब यह है विद्युत विभाग के आला अधिकारी इस मामले को कितना और कब संज्ञान में लेते हैं। या फिर विद्युत के अधिकारी और कर्मचारी एक बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

 उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.