अच्छी खबर पहली पॉजिटिव ठीक होकर रिलीव, बुरी खबर 10 नए पॉजिटिव मिले

मंदसौर। कोरोनावायरस से फैले संक्रमण को लेकर गुरुवार का दिन मंदसौर के लिए मिलाजुला रहा. अच्छी खबर में यह कि मंदसौर जिले में कोरोनावायरस पहली महिला मरीज की दो नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे ठीक होने पर अस्पताल से रिलीव कर दिया गया. जबकि बुरी खबर यह है कि गुरुवार शाम आई रिपोर्ट में कोरोनावायरस से संक्रमित 10 नए मरीज सामने आए।
जिला पंचायत सीईओ ऋषव गुप्ता ने बताया कि मंदसौर जिले की पहली कोरोना पॉजिटिव महिला को गुरुवार रिलीव कर दिया गया है. दरअसल उसकी जांच के बाद दो नेगेटिव रिपोर्ट आई, जिससे उसे स्वस्थता की श्रेणी में लेकर रिलीव किया गया है.महिला को तहसीलदार नारायण नादेड़ व मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी महेश मालवीय ने मिठाई ओर चाकलेट देकर बिदाई दी वही हॉस्पिटल स्टाफ ने तालिया बजाकर रुक्सत किया। इधर मंदसौर शहर के गुदरी तोड़ा मोहल्ले के मृत 75 वर्षीय  व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसके परिजन को आइसोलेट कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. गुरुवार शाम आई रिपोर्ट में उसी परिवार के 10 मरीज पॉजिटिव आए हैं, जिनमें 8 महिलाएं और दो पुरुष है. सीईओ गुप्ता के अनुसार अब मंदसौर जिले में कोरोनावायरस संक्रमण से मृत व्यक्तियों की संख्या दो तथा एक संक्रमित की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद रिलीव करने से अब कुल पॉजिटिव 16 केस हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.