ज्योति बाबा से रिक्शा चालक ने कहा ..पान मसाला ,तंबाकू पर प्रतिबंध लगने से लाखों जिंदगियां बच जाएंगी
कानपुर 28 मई l कोरोना से बचने के लिए मास्क,सैनीटाइजर एवं सोशल डिस्टेंससिंग जरूरी है ,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में स्वच्छ क्रांति अभियान संस्था व कानपुर केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से जरुरतमंद लोगों के बीच मास्क एवं सैनीटाइजर वितरण कार्यक्रम के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं lज्योति बाबा ने बताया कि पान मसाला , तंबाकू खाना व सिगरेट पीना सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना वायरस को फैलाने का काम कर रहे हैं ,क्योंकि पान मसाला ,तंबाकू खाने वाले पहले की तरह ही जगह जगह थूक कर कोविड 19 महामारी पैदा करने का काम कर रहे हैं l
ज्योति बाबा ने अपने सभी पान मसाला ,तंबाकू खाने वालों से सैनिटाइज पीकदान लेकर चले, जिससे वे दूसरों की जान के लिए खतरा ना बनें और यह जब तक संभव नहीं हो , तब तक पान मसाला, तंबाकू से तौबा कर ले l ऑनलाइन डॉक्टर अजीत सचान व डॉ मनीष बिश्नोई ने जोर देकर कहा कि पान मसाला, तंबाकू खाने वाले अपने जीवन के साथ तो खिलवाड़ कर ही रहे हैं, लेकिन अपने परिवार के जीवन के लिए जीवित अभिशाप बन रहे हैं इसका एकमात्र उपाय पान मसाला ,तंबाकू, सिगरेट को जीवन से निकाले l ज्योति बाबा से एक रिक्शा चालक ने मास्क पहनने के बाद कहा कि पान मसाला, नशा पर प्रतिबंध लग जाए, इससे लाखों जिंदगियां कैंसर की बीमारी से बच जाएंगी l अन्य प्रमुख सहयोगी , विनीत सिन्हा, रवि शुक्ला ,महंत राम अवतार दास इत्यादि थे l
मुन्ना चौरसिया
मीडिया प्रभारी
सोसायटी योग ज्योति इंडिया
कानपुर 28 मई l कोरोना से बचने के लिए मास्क,सैनीटाइजर एवं सोशल डिस्टेंससिंग जरूरी है ,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में स्वच्छ क्रांति अभियान संस्था व कानपुर केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से जरुरतमंद लोगों के बीच मास्क एवं सैनीटाइजर वितरण कार्यक्रम के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं lज्योति बाबा ने बताया कि पान मसाला , तंबाकू खाना व सिगरेट पीना सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना वायरस को फैलाने का काम कर रहे हैं ,क्योंकि पान मसाला ,तंबाकू खाने वाले पहले की तरह ही जगह जगह थूक कर कोविड 19 महामारी पैदा करने का काम कर रहे हैं l
ज्योति बाबा ने अपने सभी पान मसाला ,तंबाकू खाने वालों से सैनिटाइज पीकदान लेकर चले, जिससे वे दूसरों की जान के लिए खतरा ना बनें और यह जब तक संभव नहीं हो , तब तक पान मसाला, तंबाकू से तौबा कर ले l ऑनलाइन डॉक्टर अजीत सचान व डॉ मनीष बिश्नोई ने जोर देकर कहा कि पान मसाला, तंबाकू खाने वाले अपने जीवन के साथ तो खिलवाड़ कर ही रहे हैं, लेकिन अपने परिवार के जीवन के लिए जीवित अभिशाप बन रहे हैं इसका एकमात्र उपाय पान मसाला ,तंबाकू, सिगरेट को जीवन से निकाले l ज्योति बाबा से एक रिक्शा चालक ने मास्क पहनने के बाद कहा कि पान मसाला, नशा पर प्रतिबंध लग जाए, इससे लाखों जिंदगियां कैंसर की बीमारी से बच जाएंगी l अन्य प्रमुख सहयोगी , विनीत सिन्हा, रवि शुक्ला ,महंत राम अवतार दास इत्यादि थे l
मुन्ना चौरसिया
मीडिया प्रभारी
सोसायटी योग ज्योति इंडिया